Bihar Kishanganj Bypoll Asaduddin Owaisi AIMIM: हैदराबाद से बाहर असुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम का जलवा, बिहार में किशनगंज सीट पर कमरुल होदा जीते

Bihar Kishanganj By Poll Asaduddin Owaisi AIMIM: बिहार में किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, बेलहर, नाथनगर, दुरौंधा बिहार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती चल रही है. धीरे-धीरे रुझान आना भी शुरू हो चुके हैं.एआइएमआइएम पार्टी बिहार में एक सीट पर अपना कब्जा जमा चुकी है. कमरुलव होदा ने बीजेपी की स्वीटी सिंह को 10 हजार 204 वोटों से हराया है.

Advertisement
Bihar Kishanganj Bypoll Asaduddin Owaisi AIMIM: हैदराबाद से बाहर असुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम का जलवा, बिहार में किशनगंज सीट पर कमरुल होदा जीते

Aanchal Pandey

  • October 24, 2019 11:35 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. हैदाराबाद बाहर भी असुद्दीन ओवैसी एआइएमआइएम पार्टी का जलवा कायम है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में एआइएमआइएम पार्टी 3 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं बिहार के उपचुनाव में किशनगंज सीट पर एआइएमआइएम पार्टी के प्रत्याशी कमरुलव होदा बीजेपी की स्वीटी सिंह से 10 हजार 204 वोटों से जीत दर्ज कर चुके हैं. किशनगंज सीट को लेकर बीजेपी आश्वस्त थी लेकिन यहां उसे एआइएमआइएम पार्टी के प्रत्याशी कमरुलव होदा से कड़ी टक्कर मिल रही है.

आपको बता दें कि 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में भी एआइएमआइएम पार्टी ने 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. लेकिन तब वो यहां अपना खाता तक नहीं खोल पाई थी. इसलिए एक बार फिर एआइएमआइएम ने किशनगंज सीट पर अपना प्रत्याशी उतारा है और इस बार यहां एआइएमआइएम पार्टी के प्रत्याशी कमरुलव होदा बीजेपी की स्वीटी सिंह से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं.

बिहार में किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, बेलहर, नाथनगर, दुरौंधा बिहार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. अभी तक आए रुझानों के मुताबिक जेडीयू के खात में 1 सीटें हैं और आरजेडी को केवल 2 सीट मिली हैं. वहीं एआइएमआइएम पार्टी भी एक सीट पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं.

Also Read, ये भी पढ़ें– Haryana Election Results 2019 Amit Shah Call CM Manohar Lal Khattar: हरियाणा में बहुमत से पीछे लटकी बीजेपी, सरकार बनाने की जोड़-तोड़ और हुड्डा चौटाला को साथ आने से रोकने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सीएम मनोहरलाल खट्टर को दिल्ली बुलाया

Maharashtra, Haryana Election Result VIP, CM, Ministers Trailing: मुख्यमंत्री खट्टर, फडणनवीस आगे, सीएम कैंडिडेट हुड्डा, ठाकरे, पवार, चव्हाण आगे, मंत्री पंकजा मुंडे समेत कई मिनिस्टर पीछे

Haryana Assembly Elections Results 2019: हरियाणा में बहुमत से दूर अटकी बीजेपी कांग्रेस किंगमेकर जेजेपी के संपर्क में, दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम पद के ऑफर से पटाने में जुटे सीएम खट्टर और हुड्डा

Tags

Advertisement