Sourav Ganguly Bane BCCI Ke President: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष बन गए हैं. वह बीसीसीआई के 39 अध्यक्ष हैं. आज मुंबई में वार्षिक आम बैठक में उन्होंने पदभार संभाल लिया. सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया है. गांगुली के बीसीसीआई प्रेसीडेंट बनने के साथ ही जय शाह बीसीसीआई सचिव, महिम वर्मा बीसीसीआई उपाध्यक्ष, अरुण धूमल कोषाध्यक्ष और जयेश जॉर्ज ने संयुक्त सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल ली.
मुंबई. Sourav Ganguly BCCI New President, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज 23 अक्टूबर बुधवार को वार्षिक आम बैठक (AGM) में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के 39वें अध्यक्ष का कार्यभाल संभाल लिया. बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर सौरव गांगुली का कार्यकाल 10 महीने का होगा. गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनते ही 33 महीने से चला आ रहा क्रिकेट प्रशासकीय समिति (CoA) का शासन समाप्त हो जाएगा. सौरव गांगुली की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया है. हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए पूर्व क्रिकेटर ब्रजेश पटेल भी दौड़ में शामिल थे लेकिन बाद में गांगुली के नाम पर सहमति बनी.
सौरव गांगुली के बीसीसीआई प्रेसिडेंट बनने के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह बीसीसीआई सेक्रेटरी, उत्तराखंड के महिम वर्मा बीसीसीआई उपाध्यक्ष, पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष के भाई अरुण धूमल कोषाध्यक्ष, और केरल के जयेश जॉर्ज ने बीसीसीआई संयुक्त सचिव के पद की जिम्मेदारी संभाल ली.
सौरव गांगुली के बीसीसीआई प्रेसीडेंट बनने के बाद करीब 33 महीने से चला आ रहा क्रिकेट प्रशासकीय समिति का (CoA) का शासन भी समाप्त हो जाएगा. सीओए प्रमुख विनोद राय ने मुंबई में होने वाली एजीएम बैठक से पहले कहा था कि एजीएम के दौरान पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि पहले पिछले तीन साल के खातों को मंजूरी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हम सौरव गांगुली से आगे के शेड्यूल पर बात करेंगे.
Mumbai: Sourav Ganguly takes charge as the President of Board of Control for Cricket (BCCI). pic.twitter.com/H3GgszLNKt
— ANI (@ANI) October 23, 2019
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर 10 महीने का कार्यकाल होगा जो जुलाई 2020 में समाप्त होगा. इसके बाद सौरव गांगुली को कूलिंग ऑफ पीरियड पर तीन वर्ष के लिए जाना होगा. क्योंकि नियमों के मुताबिक कोई भी सदस्य क्रिकेट बोर्ड में लगातार पद पर 6 साल से अधिक नहीं रह सकता. सौरव गांगुली पिछले पांच और दो महीने से पश्चिम बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं.
Mumbai: Sourav Ganguly takes charge as the President of Board of Control for Cricket (BCCI). pic.twitter.com/Qlnu49oYV0
— ANI (@ANI) October 23, 2019
सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के ऐसे अध्यक्ष हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली है. सौरव गांगुली ने 424 मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है. सौरव गांगुली से पहले विजय आनंद गणपति राजू जिन्हें महाराजा ऑफ विजयनगरम कहा जाता वह पूर्णकालिक अध्यक्ष रहे. विजय आनंद गणपति राजू ने भारत के लिए तीन टेस्ट मैच खेले. हालांकि इन दोनों के अलावा सुनील गावस्कर और शिवलाल यादव भी बोर्ड अध्यक्ष रह चुके हैं लेकिन ये दोनों अंतरिम अध्यक्ष थे जिनका कार्यकाल कुछ महीने के लिए रहा.
https://youtu.be/auuXL_lSbTc