Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Maharashtra Assembly Karad South Seat Election Counting Results 2019 LIVE Updates: महाराष्ट्र की कराड साउथ विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू, बीजेपी के अतुल सुरेश भोसले और कांग्रेस के पृथ्वीराज चव्हाण के बीच कौन आगे पीछे

Maharashtra Assembly Karad South Seat Election Counting Results 2019 LIVE Updates: महाराष्ट्र की कराड साउथ विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू, बीजेपी के अतुल सुरेश भोसले और कांग्रेस के पृथ्वीराज चव्हाण के बीच कौन आगे पीछे

Maharashtra Assembly Karad South Seat Election Counting Results 2019 LIVE Updates Exit Poll seats, leads, Vote Share, Winner, Candidates BJP Atul Suresh Bhosale, Congress Prithviraj Chavan : महाराष्ट्र की कराड साउथ विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. कराड साउथ सीट से कांग्रेस के पृथ्वीराज चव्हाण और बीजेपी के अतुल सुरेश भोसले के बीच कड़ा मुकाबला है. थोड़ी देर में रूझान आना शुरू होंगे जिससे साफ हो जाएगा कि कराड साउथ से किस पार्टी का उम्मीदवार आगे या पीछे है और कौन जीत-हार रहा है. इससे पहले साल 2014 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पृथ्वीराज चव्हाण ने निर्दलीय उम्मीदवार विलासराव पाटिल काका को 16418 मतों के अंतर से हराया था.

Advertisement
As per exit polls, Congress Prithviraj Chavhan is winning the Karad South assembly election 2019
  • October 21, 2019 5:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. महाराष्ट्र की कराड साउथ विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू हो गई है. थोड़ी देर में मतगणना के रूझान आना शुरू हो जाएंगे. महाराष्ट्र की कराड साउथ विधानसभा सीट से कांग्रेस के पृथ्वीराज चव्हाण और बीजेपी प्रत्याशी अतुल सुरेश के बीच कड़ा मुकाबला है. दोपहर बाद तक साफ हो जाएगा कि इस सीट से किस पार्टी के उम्मीदवार की जीत होगी और किसे हार मिलेगी.

Maharashtra Karad South constituency assembly election result winner in 2014 elections, महाराष्ट्र 2014 कराड साउथ विधानसभा चुनाव में किसको मिली कितनी सीट

इससे पहले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014 में सभी पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था, जिससे शिवसेना को भारी नुकसान उठाना पड़ा था और बीजेपी यहां सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई थी. वहीं कराड साउथ विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो इसे कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. कराड दक्षिण विधानसभा सीट के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो यह एक क्षेत्र है जहां कांग्रेस को कभी हार नसीब नहीं हुई हैं. साल 2014 विधानसभा चुनाव में भी यहां कांग्रेस के पृथ्वीराज चव्हाण ने जीत दर्ज की थी.

Maharashtra Karad South constituency assembly election 2019 key candidates, महाराष्ट्र कराड साउथ विधानसभा में मुख्य मुकाबला किस-किस पार्टी में

साल 2014 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पृथ्वीराज चव्हाण को 76831 वोट पड़े थे, जबकि दूसरे नंबर पर पृथ्वीराज के टक्कर दे रहे निर्दलीय प्रत्याशी विलासराव पाटिल काका को 60413 वोट मिले थे. यानि पृथ्वीराज चव्हाण ने 16418 रनों के अंतर से विलासराव पाटिल काका को हराया दिया था. हालांकि लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार कराड साउथ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी अतुल सुरेश भोसले शानदाऱ दिखा सकती है. 

Maharastra Goregaon Constituency Assembly Election Results 2014-19: महाराष्ट्र के गोरेगांव विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे, 2019 में बीजेपी के विद्या जयप्रकाश ठाकुर और कांग्रेस के मोहिते युवराज गणेश में मुकाबला

बता दें कि कराड साउथ विधानसभा क्षेत्र में कुल 276153 वोटर्स हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 132477 हैं और महिला मतदाता 143676 हैं. अब देखना यह है कि इस बार कराड साउथ में कौन सी पार्टी जीत दर्ज कर पाती है.

Maharashtra Parli Constituency Assembly Election Results 2014-19: महाराष्ट्र के पर्ली विधानसभा सीट से 2009 से चुनाव जीत रही हैं बीजेपी की पंकजा मुंडे, इस बार एनसीपी के धनंजय मुंडे देंगे टक्कर

Maharashtra Haryana Exit Poll 2019: मतदान के बाद शाम 6 बजे जारी होंगे हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल

Tags

Advertisement