Ranchi Test Mein India Ke Khilaf South Africa Par Fir Madraya Paari Se Haar Ka Khatra: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. तीसरे दिन लंच तक भारत ने साउथ अफ्रीका के 129 रनों पर 6 विकेट आउट कर दिए. दक्षिण अफ्रीका पारी को फॉलोऑन से बचने के लिए अभी 169 रनों की दरकार है और उसके सिर्फ 4 विकेट आउट होना बाकी है. भारत ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 497 रन बनाकर पारी समाप्ति की घोषणा की थी.
रांची. भारत और सउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले जा रहे टेस्च मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. तीसरे दिन लंच तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 129 रन बना लिए. भारत की पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका अभी 368 रन पीछे और उसके 4 विकेट आउट होने बाकी हैं. साउथ अफ्रीका पर एक बार पारी की हार का खतरा मड़रा रहा है. साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन से बचने के लिए पहली पारी में अभी 169 रनों की दरकार है. दक्षिण अफ्रीका अगर भारत के खिलाफ रांची टेस्ट में पारी की हार से बचना चाहता है तो उसे पहली पारी में कम से कम 298 रन बनाने होंगे.
लंच टाइम तक साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 129 रनों पर 6 विकेट खो दिए. डीन पीट 4 और जॉर्ज लिंडे 10 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत की तरफ से लंच तक सबसे अधिक 2-2 विकेट उमेश यादव और रवींद्र जडेजा को मिले. इन दोनों बॉलर्स के अलावा मोहम्मद शमी और डेब्यूटेंट शहबाज नदीम 1-1 विकेट लेने में सफल रहे.
साउथ अफ्रीका की तरफ से अगर जुबैर हमजा को छोड़ दिया जाए तो कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. जुबैर हमजा 62 रन बनाकर आउट हुए. एक समय जब उपकप्तान टेम्बा बवूमा और जुबैर हमजा ने 91 रनों की साझेदारी तो ऐसा लगा की साउथ अफ्रीका टेस्ट में वापसी कर सकता है. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. जुबैर हमजा और टेम्बा बवूमा के आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम बिखर गई.
https://youtu.be/Jd0at5kofwU
The home team continue their domination in the final #INDvSA Test.
South Africa lose four wickets in the first session as they head to lunch on day three on 129/6.
Live updates: https://t.co/AEYe6hGC3o pic.twitter.com/JRkvQ21rGi
— ICC (@ICC) October 21, 2019
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही पूरी टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की टीम संघर्ष करती रही है. विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 203 रनों से हराया. वहीं पुणे में खेले टेस्ट मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 137 रनों के विशाल अंतर से पराजित किया. पूरी भारतीय टीम ने इस टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
Also Read: