दक्षिणी अमेरिकी देश चिली में 8.3 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया है. इसकी वजह से राजधानी सेनटियागो में इमारतों को काफी नुक़सान पहुंचा है. भूकंप के बाद चिली समेत पेरू और फ्रेंच पोलीनीसिया में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. चिली सरकार ने लोगों से तटीय इलाकों को खाली करने के लिए कहा है. भूकंप केंद्र के एकदम नजदीक स्थित इलापेल के मेयर ने रेडियो पर कहा कि भूकंप के चलते दीवार गिरने से 26 साल की एक महिला की मौत हो गई है और 15 अन्य लोग घायल हो गए हैं