MP BJP Leader Daughter Bharti Singh Video, Bhopal ke Poorva Vidhayak Surendra Nath singh mamma ki Beti ne lagae Aarop: मध्यप्रदेश के भोपाल से पूर्व बीजेपी विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह की बेटी भारती सिंह ने एक वीडियो जारी कर अपने पिता पर जबरन शादी का दबाव बनाने, उसे पागल घोषित करने के आरोप लगाए हैं. भारती सिंह ने अपने पिता के खिलाफ जबलपुर हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल कर सुरक्षा की मांग की है.
भोपाल. मध्यप्रदेश के भोपाल से पूर्व बीजेपी विधायक सुरेंद्र नाथ मम्मा सिंह की बेटी ने अपने पिता पर जबरन शादी करने दबाव बनाने और पागल घोषित करने के आरोप लगाए हैं. भारती सिंह ने जबलपुर हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल कर अपने पिता से सुरक्षा की मांग की है. भारती का आरोप है कि उनके पिता सुरेंद्र नाथ सिंह उनकी शादी जबरदस्ती किसी राजनेता के बेटे से करवाना चाहते हैं. 4 दिन पहले ही सुरेंद्र नाथ सिंह ने पुलिस में अपनी बेटी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. भारती सिंह ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें कहा है कि उनका परिवार उन्हें मानसिक विक्षिप्त साबित करने में लगा था और इसके लिए फर्जी दस्तावेज भी तैयार किए थे. उन्हें 10 साल से परेशान किया जा रहा है.
इस वीडियो में भारती सिंह ने कहा कि वह किसी भी ईसाई, मुस्लिम या अन्य धर्म-जाति के लड़के के साथ नहीं भागी है. वह अकेले ही घर से निकली हैं ताकि कोई जातिगत मामला नहीं उठे. वह शांति से खुद के दम पर अपनी जिंदगी जीना चाहती है.
भारती सिंह 15 अक्टूबर को अपने घर से लापता हो गई थीं. पिता सुरेंद्र नाथ सिंह ने भारती की गुमशुदगी की रिपोर्ट भोपाल के कमलानगर थाने में दर्ज कराई. इसके बाद पता चला कि भारती पुणे में है. घर वालों ने भारती को भोपाल बुलाया गया. अब भारती ने जबलपुर हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल कर पिता से सुरक्षा की मांग की है.
यहां देखें भारती सिंह का 56 सेकंड का वायरल वीडियो-
भोपाल के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह मामा की बेटी ने लगाए अपने पिता पर गंभीर आरोप कहा मुझे 10 साल से परेशान किया जा रहा था #BJP pic.twitter.com/NgvpLpkQW5
— gursanjh kaur (@GursanjhKaur) October 19, 2019
बेटी के आरोपों पर पिता सुरेंद्र नाथ सिंह मम्मा का कहना है कि उनकी बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. यह आपसी मामला है और जल्द ही वे अपनी बेटी को मनाकर घर बुला लेंगे. उन्होंने कहा कि उसकी जिंदगी को ध्यान में रखते हुए हम अच्छे घर में शादी करवाना चाहते हैं, ऐसा सोचना कोई गुनाह नहीं है.
गौरतलब है कि इसी साल जुलाई में उत्तर प्रदेश के बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा भी अपने घर से भाग गई थीं. साक्षी ने चोरी छिपे अपने प्रेमी अजितेश से शादी कर ली थी, जो कि दलित समुदाय से थे. शादी के बाद साक्षी ने भी वीडियो जारी कर अपने पिता राजेश मिश्रा से जान का खतरा बताया था. फिलहाल साक्षी अपने पति अजितेश के साथ दिल्ली में रह रही हैं.