Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • GATE 2020: गेट 2020 एग्जाम सिटी, पेपर, कैटेगरी और जेंडर में सुधार की विंडो जल्द खुलेगी, जानें पूरी डिटेल्स gate.iitd.ac.in

GATE 2020: गेट 2020 एग्जाम सिटी, पेपर, कैटेगरी और जेंडर में सुधार की विंडो जल्द खुलेगी, जानें पूरी डिटेल्स gate.iitd.ac.in

GATE 2020: गेट 2020 एग्जाम सिटी, पेपर, कैटेगरी और जेंडर में सुधार के लिए विंडो 4 नवंबर को खुलेगी. कॉरेक्शन विंडो ओपन होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कॉरेक्शन विना फीस दिये कर सकेंगे.

Advertisement
GATE 2020
  • October 19, 2019 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. GATE 2020: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (IITD) ने गेट 2020 एग्जाम सिटी, पेपर, कैटेगरी और जेंडर  में सुधार की विंडो जल्द ओपन होगी. गेट 2020 एग्जाम सिटी, पेपर, कैटेगरी और जेंडर में सुधार नोटिस जारी  होने के बाद  अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाकर  उसमे बदलाव कर सकेंगे.  फॉर्म सुधार से जुड़ी पूरी डिटेल्स ऑफिशइयल वेबसाइट पर दी गई है.

इसके आईआईटी दिल्ली ने ऑफिशियल वेबसाइट पर एक अन्य नोटिस जारी किया है. नोटिस की मानें तो जिन अभ्यर्थियों के फॉर्म में कोई गलती है वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 4 नवंबर से 15 नवंबर तक कर सकेंगे. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर सुधार से जुड़ी पूरी डिटेल्स दी गई है.

गेट फॉर्म में ऐसे करें सुधार : GATE 2020 Application Form

  1. गेट 2020 आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए आईआईटी दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट appsgate.iitd.ac.in को ओपन करें.
  2. अपनी एनरोलमेंट आईडी अथवा ईमेल एड्रेस और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें.
  3. यदि एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गलती है तो उसे सुधार कर लें.
  4. सबमिट करने से पहले एक बार फॉर्म फिर से पूरा चेक कर लें.

also read: ये भी पढ़ें- UPTET 2019 Notification Released: यूपीटीईटी 2019 एग्जाम नोटिफिकेशन जारी, चेक डिटेल्स upbasiceduboard.gov.in

आपको बता दें कि इस बार गेट एग्जाम आईआईटी दिल्ली की तरफ से आयोजित किया जाएगा. पिछले वर्ष यानी कि 2019 में गेट एग्जाम आईआईटी रुड़की तरफ से आयोजित किया गया था. आईआईटी दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिस की मानें तो आईआईटी  गेट परीक्षा फरवरी 2020 में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 1, 2, 8 और 9 फरवरी को होगी. गेट 2020 के एडमिट कार्ड 3 जनवरी 2020 को जारी किए जाएंगे.

गेट 2020 एग्जाम, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम की अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर गेट 2020 एग्जाम, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम से जुड़ी पूरी डिटेल्स दी गई है.

UGC NET December 2019: यूजीसी नेट दिसंबर 2019 एग्जाम के आवेदन में इस तारीख तक गलतियों का कर सकेंगे सुधार, ugcnet.nta.nic.in पर करें चेक

JEE Main 2020: जेईई मेंस 2020 एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन की आखिरी तारीख कल 20 अक्टूबर jeemain.nta.nic.in

RRB Paramedical Result 2019: आरआरबी पैरामेडिकल प्रोविजनल रिजल्ट जारी, यहां देखें चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट rrbald.gov.in

Tags

Advertisement