Karwa Chauth 2019 Moon Rising Time: देशभर में सुहागिन महिलाएं करवा चौथ व्रत की तैयारियों में लगी हुई हैं. इस बार करवा चौथ 17 अक्टूबर गुरुवार को है. शादीशुदा महिलाएं इस दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं. शाम के समय चांद की पूजा और अर्घ्य देने के बाद व्रत तोड़ती हैं. इस बार का करवा चौथ काफी खास है. 70 साल में ये पहला मौका जब करवा चौथ को मंगल योग है. ये करवा चौथ पहली पहली बार व्रत रखने वाली महिलाओं के लिए सौभाग्यशाली है.
नई दिल्ली. Karwa Chauth 2019 Moon Rising Time: प्यार और श्रद्धा का व्रत करवा चौथ आने में सिर्फ एक दिन बाकी है. ऐसे में सुहागिन (शादीशुदा) महिलाएं जमकर करवा चौथ की तैयारी कर रही हैं. करवा चौथ वैसे महज एक व्रत है. पहले ये व्रत उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश सहित हिंदी बेल्ट में सेलिब्रेट किया जाता था लेकिन अब इस व्रत ने उत्सव का रूप ले लिया है. अब ये त्योहार पूरे देश में मनाया जाता है. करवा चौथ हमेशा कार्तिक महीने के कृष्णपक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. इस बार कार्तिक महीने की कृष्णपक्ष की चतुर्थी 17 अक्टूबर गुरवार को है. इस बार करवा चौथ का शुभ मुहूर्त 17 अक्टूबर 2019 की शाम 05 बजकर 46 मिनट से लेकर शाम 07 बजकर 02 मिनट तक है. आइए हम आपको बताते हैं कि करवा चौथ के दिन दिल्ली, नोएडा, लखनऊ और जयपुर में व्रत रखने वाली महिलाएं कितने बजे चांद का दीदार कर सकेंगी.
करवा चौथ का व्रत के दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रहती हैं. शाम को चांद निकलने के बाद पूजा और अर्घ्य देने के बाद महिलाएं व्रत तोड़ती हैं. इस दिन शादीशुदा महिलाएं मां पार्वती और गणेश की पूजा कर अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं.
ऐसी मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत रखने से सौभाग्य होने का वरदान मिलता है. साल 2019 का करवा चौथ अपने आप में बेहद खास है. 70 वर्ष के बाद ऐसा पहली बार मंगल योग बन रहा है. ज्योतिषियों का कहना है कि इस बार मंगल और रोहिणी नक्षत्र का योग बन रहा है. जो पहली बार करवा चौथ का व्रत रहने वाले सुहागिनों के लिए बड़े सौभाग्य की बात है.
लखनऊ में 8 बजकर 4 मिनट पर निकलेगा चांद
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में करवा चौथ का व्रत रखनी वाली महिलाएं देश के दूसरे शहरों की अपेक्षा पहले चांद का दीदार कर सकेंगी. 17 अक्टूबर करवा चौथ के दिन लखनऊ में चंद्रमा निकलने का समय 8 बजकर 4 मिनट है. वहीं चांद के अस्त होने का समय 8 बजकर 56 मिनट है.
नोएडा में 8 बजकर 15 मिनट पर निकलेगा चांद
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नोएडा में करवा चौथ व्रत रखने वाली महिलाए टाइम 8 बजकर 15 मिनट पर चांद देख सकेंगी. जबकि यहां चांद अस्त होने का समय 9 बजकर 13 मिनट है.
दिल्ली में 8 बजकर 16 मिनट पर निकलेगा चांद के दर्शन
देश की राजधानी दिल्ली में करवा चौथ व्रत का उपवास रखने वाली महिलाएं 8 बजकर 16 मिनट पर चंद्र देव के दर्शन कर सकेंगी. वहीं दिल्ली में करवा चौथ के दिन चांद अस्त होने का टाइम 9 बजकर 14 मिनट है.
जयुपर में 8 बजकर 25 मिनट पर निकलेगा चंद्रमा
देश के दूसरे शहरों की अपेक्षा जयपुर में करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं को चांद का दीदार करने के थोड़ा ज्यादा इंतजार करना होगा जयपुर में 17 अक्टूबर को 8 बजकर 25 मिनट पर चांद दिखाई देगा. वहीं 9 बजकर 17 मिनट पर अस्त होने का समय है.
Also Read: