Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Google Pixel 4 Pixel 4 XL Launch: गूगल Pixel 4 और Pixel 4 XL स्मार्टफोन लॉन्च, यहां मिलेगी फीचर्स और कीमत समेत सारी जानकारी

Google Pixel 4 Pixel 4 XL Launch: गूगल Pixel 4 और Pixel 4 XL स्मार्टफोन लॉन्च, यहां मिलेगी फीचर्स और कीमत समेत सारी जानकारी

Google Pixel 4 Pixel 4 XL Launch: दुनिया की दिग्गज इंटरनेट कंपनी गूगल ने आज अपने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन गूगल Pixel 4 और Pixel 4 XL को न्यूयॉर्क में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च कर दिया है. गूगल की तरफ से इस नई पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन में मोशन जैश्चर्स जैसे नये फीचर और ड्यूल कैमरा सेटअप की सुविधा दी गई है. गूगल Pixel 4 और Pixel 4 XL के स्मार्टफोन को तीन अलग-अलग वैरिएंट ब्लैक, क्लियरली वाइट और ओह सो ऑरेंज कलर में मार्केट में उतारा गया है. ग्राहक पिक्सल 4 स्मार्टफोन को 799 डॉलर यानी लगभग 57 हजार रुपए में खरीद सकेंगे. वहीं पिक्सल 4XL की कीमत 899 डॉलर यानी लगभग 64000 रुपये है.

Advertisement
Google Pixel 4 Pixel 4 XL Launch: गूगल Pixel 4 और Pixel 4 XL स्मार्टफोन लॉन्च, यहां मिलेगी फीचर्स और कीमत समेत सारी जानकारी
  • October 15, 2019 10:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

Google Pixel 4 Pixel 4 XL Launch: दुनिया की दिग्गज इंटरनेट कंपनी गूगल ने आज अपने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन गूगल Pixel 4 और Pixel 4 XL को न्यूयॉर्क में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च कर दिया है. गूगल की तरफ से इस नई पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन में मोशन जैश्चर्स जैसे नये फीचर और ड्यूल कैमरा सेटअप की सुविधा दी गई है. गूगल Pixel 4 और Pixel 4 XL के स्मार्टफोन को तीन अलग-अलग वैरिएंट ब्लैक, क्लियरली वाइट और ओह सो ऑरेंज कलर में मार्केट में उतारा गचया है. ओह सो आरेंज एक नया कलर होगा जिसमें बैक पैन पूरी तरह से ऑरेंज रंग का होगा. आपको बता दें कि गूगल पिक्सल स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने पिक्सल बड्स और नेस्ट डिवाइस सहित कई और डिवाइस भी लॉन्च की है. इस आर्टिकल में हम आपको गूगल Pixel 4 और Pixel 4 XL स्मार्टफोन के फीचर्स, कीमत के बारे में बताएंगे.

Google Pixel 4 Pixel 4 XL स्मार्टफोन में मिलेंगे यह फीचर्स और यह होगी कीमत-

गूगल Pixel 4 Pixel 4 XL स्मार्टफोन में मिलेगी 90Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन

गूगल पिक्सल 4 और पिक्सल 4XL दोनों स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी गई है. इस फोन के स्क्रीन की साइज की बात करें तो पिक्सल 4 में 5.7 इंच OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1080 पी प्लस है. वहीं पिक्सल 4XL स्मार्टफोन में 6.3 इंच डिस्प्ले दिया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है.

स्मार्टफोन में मिलेगा ऑटोमेटिक अजल्टेबल रिफ्रेश रेट

गूगल द्वारा लॉन्च किए गए इन दोनों स्मार्टफोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. अगर आप फोन में कुछ खास नहीं कर रहे हैं. तो यह रिफ्रेश रेड बदलकर 60Hz हो जाता है, जिससे बैटरी बैकअप के बेहतर किया जा सके.

Google Pixel 4 का कैमरा

गूगल पिक्सल 4 स्मार्टफोन नई कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी फीचर के साथ आता है, जिसमें लाइव HDR+, ड्यूल एक्सपोजर कंट्रोल, वाइट बैलेंसिंग, अपग्रेडेड पोट्रेट मोज और बुके मोड दिया गया हुआ है. पिक्सल 4 में पहले में बेहतर नाइट मोड दिया गया है.

Google Pixel 4 XL का कैमरा

गूगल Pixel 4 XL स्मार्टफोन में पिक्सल 4 फोन के कैमरे के हार्डवेयर का इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन में 12 मेगा पिक्सल का कैमरा प्राइमरी सेंसर ड्यूल पिक्सल ऑटोफोकस के साथ दिया गया है. इसके अलावा कैमरे में ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन दिया गया है.

Google Pixel 4 और Pixel 4 XL स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता

बात करें तो गूगल पिक्सल 4 सीरीज की कीमत की तो ग्राहक पिक्सल 4 स्मार्टफोन को 799 डॉलर यानी लगभग 57 हजार रुपए में खरीद सकेंगे. वहीं पिक्सल 4XL की कीमत 899 डॉलर यानी लगभग 64000 रुपये है. यह फोन फिलहाल अभी अमेरिका में प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध है.

Flipkart Big Diwali Sale 2019: फ्लिपकार्ट पर बिग दिवाली सेल शुरू, बंपर सेल में कम कीमत में खरीदें शाओमी, रियलमी वीवो कंपनी के ये बेस्ट स्मार्टफोन्स

Amazon Great Indian Festival 2019 Sale: अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल आज से शुरू, आईफोन XR, वनप्लस 7 प्रो, वीवो U1 समेत ये मोबाइल फोन खरीदें सस्ते दाम पर

Tags

Advertisement