Governor Jagdeep Dhankhar Slams West Bengal Government: ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के दौरान राज्यपाल जगदीप धनखड़ का हुआ अपमान, कहा- यह बंगाली संस्कृति नहीं

Governor Jagdeep Dhankhar Slams West Bengal Government, Mamata Banerjee Sarkaar se Naraj Rajyapaal Jagdeep Dhankhar: ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के दौरान राज्यपाल जगदीप धनखड़ का अपमान हुआ. इससे नाराज राज्यपाल ने निराशा जताई है. उन्होंने सरकार को लेकर निराशा जताते हुए कहा, हम एक ही राज्य का हिस्सा हैं और सरकार के इस रवैये से मैं आहत हूं. मुझे उम्मीद है कि वो आत्मखोज करेंगे. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को 11 अक्टूबर को दुर्गा पूजा कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा दरकिनार किया गया था. राज्यपाल ने इन रिपोर्ट्स पर हामी भी भरी है.

Advertisement
Governor Jagdeep Dhankhar Slams West Bengal Government: ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के दौरान राज्यपाल जगदीप धनखड़ का हुआ अपमान, कहा- यह बंगाली संस्कृति नहीं

Aanchal Pandey

  • October 15, 2019 2:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने दावा किया है कि 11 अक्टूबर को कोलकाता के रेड रोड पर दुर्गा पूजा कार्यक्रम में उन्हें दरकिनार कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि जिस तरह का व्यवहार उनके साथ हुआ वो गलत था. उन्हें ब्लैक आउट कर दिया गया, कार्यक्रम को ठीक से देखने नहीं दिया गया और अन्य वीआईपी, विदेशी गणमान्य व्यक्तियों के साथ होने के नाते ऐसा होने पर उन्हें आपातकाल के काले युग की याद आ गई. धनखड़ ने कहा कि उन्हें मुख्य केंद्रीय मंच से सटे एक विंग में बैठने के लिए कहा गया, लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कलाकारों और मशहूर हस्तियों के साथ बैठकर कार्यक्रम देखती थीं.

उन्होंने कहा कि, गवर्नर को एक ऐसी जगह पर बैठाया गया जहां वह 20-25 लोगों द्वारा सामने वाले ब्लॉक में रहते हुए एक भी लाइव कार्यक्रम नहीं देखा जा सकता था. मुझे बेहतर दृश्य के लिए अपनी सीट को कई बार स्थानांतरित करना पड़ा. चार लंबे घंटों तक ऐसा होना कोई दुर्घटना नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा, वास्तव में मैं आश्चर्यचकित था कि सरकार के पहले नौकर के साथ इस तरह का बर्ताव किया जा रहा है.धनखड़ ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के व्यक्तिगत अनुरोध पर कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा, उन्होंने (ममता बनर्जी ने) मुझे उस दिन आमंत्रित किया था जिस दिन मैंने शपथ ली थी और अगस्त के पहले सप्ताह से लगातार मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कह रही थी. वह मुझे 10-20 सेकंड के लिए रिसीव करने आई थी.

लेकिन, बाकि समय के लिए राज्यपाल अपने परिवार के साथ अकेले थे. यहां तक ​​कि विदेशी गणमान्य व्यक्ति और मंत्री जो उनसे मिलना चाहते थे और बात करना चाहते थे वो भी ऐसा नहीं कर पाए. गवर्नर इस बात को जानना चाहते हैं क्यों प्रशासन ने उनके बैठने की व्यवस्था से अलग कर दिया. उन्होंने कहा, ये बंगाली संस्कृति नहीं है. मुझे उम्मीद है कि जिन्होंने ये किया वो कुछ आत्मखोज करेंगे. हम एक ही राज्य से हैं और इस व्यवहार से मैं आहत और दुखी हूं. उन्होंने कहा, मेरे मुंह से यह बुरा वो लोग कहलवा रहे हैं जिनके पास शायद पश्चिम बंगाल के लोगों की मानसिकता और बड़ा दिल नहीं है. अपमान मेरे लिए नहीं था, अपमान पश्चिम बंगाल की संस्कृति के लिए था. यह राज्य के प्रत्येक व्यक्ति का अपमान था.

Also read, ये भी पढ़ें: Nusrat Jahan Durga Puja Celebration Photo: बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने शेयर किया अपना नवरात्रि लुक, देखें अनदेखा अवतार

PM Narendra Modi In Haryana: हरियाणा में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी देखी थी आमिर खान की फिल्म दंगल, तस्वीरों में देखिए प्रधानमंत्री ने क्या क्या कहा

Delhi NCR Diwali Parali Pollution Four Graded Plan: पंजाब हरियाणा में पराली जलाने से दिल्ली एनसीआर में दिवाली से पहले वायु प्रदूषण रोकने को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का पीएम 10 पीएम 2.5 को लेकर चार स्तर का ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान

Gold Rate Today In India, 15th October 2019: त्योहारों के सीजन में बढ़ गए सोने के भाव, जानें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता समेत भारत के बड़े शहरों में क्या है आज सोने का दाम

Tags

Advertisement