Gold Rate today in India, 15th October 2019, Aaj Sone ka Bhaav: त्योहारों और शादियों का सीजन शुरू होने के साथ ही सोने के दामों में तेवर देखने को मिल रहा है. 15 अक्टूबर मंगलवार को फिर प्रति 10 ग्राम गोल्ड की कीमत में 10 रुपये का उछाल देखने को मिला. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ समेत कई प्रमुख शहरों में सोने के दामों में उछाल आया है. पिछले कई दिनों से सोने के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
नई दिल्ली. त्योहारों और शादी ब्याह का सीजन शुरू होने के साथ ही मार्केट में सोने-चांदी की डिमांड बढ़ती जा रही है. लेकिन सोने के दाम लगातार बढ़ते जा रहे है. इन दिनों सोने के दामों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हालांकि पिछले चार दिनों से सोने के भाव स्थिर हैं. 15 अक्टूबर को प्रति 10 ग्राम सोने में 10 रुपये का उछाल आया है. देश में 15 अक्टूबर को 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम यानी एक तौला सोने का दाम 37,210 रुपये है तो वहीं 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का दाम 38,410 रुपये है. 14 अक्टूबर को 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम 32,200 रुपये रहा और 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का दाम 38,400 रुपये रहा.
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को 22 कैरेट सोने की कीमत 37,200 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 37,210 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं दूसरी ओर मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, जयपुर, ग्वालियर जैसे प्रमुख शहरों में भी सोने के दामों में उछाल आया है. मुंबई में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 37,300 रुपये से बढ़कर 37,310 रुपये हो गई है. वहीं बैंगलुरू में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 35,700 रुपये से बढ़कर 35,710 रुपये रही.
चेन्नई में मंगलवार 15 अक्टूबर को 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 36,410 रुपये बिका जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 39,710 रुपये रहा. हैदराबाद में पिछले कुछ समय से सोने के दाम लगातार ऊपर-नीचे हो रहे हैं. 15 अक्टूबर मंगलवार को हैदराबाद में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में 10 रुपये का उछाल देखा गया. हैदराबाद में मंगलवार को 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 36,410 रुपये रहा और 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम गोल्ड 39,710 रुपये बिका.
Also Read, ये भी पढ़ें– Gold Rate Today In India, 14th October 2019: दीपावली से पहले सोने की कीमत में मामूली गिरावट, जानें दिल्ली, मुंबई समेत भारत के सर्राफा बाजारों में आज का गोल्ड रेट
#Gold and #Silver Opening #Rates for 15/10/2019#IBJA pic.twitter.com/MAMxX32ApX
— IBJA (@IBJA1919) October 15, 2019
बिजनेस एक्सपर्ट के मुताबिक धनतेरस तक सोने के भाव में तेजी देखने को मिलेगी. इसलिए दिवाली से पहला सोना खरीदना ज्यादा अच्छा है. दिवाली के बाद शादी-ब्याह का सीजन आ रहा है, इस वजह से भी सोने के दामों में उछाल की संभावना है. इन दिनों लगातार सोने के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जहां बीते दिन सोमवार को प्रति 10 ग्राम गोल्ड की कीमतों में 10 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. वहीं आज मंगलवार को ति 10 ग्राम गोल्ड की कीमतों में 10 रुपये का उछाल आया.