Happy Karwa Chauth messages wishes in Gujarati 2019: करवा चौथ इस बार 17 अक्टूबर को पूरे देश में मनाया जाएगा. इस करवा चौथ हिन्दू से लेकर पंजाबी मराठी करवा चौथ को मनाते है. इस करवा चौथ अपने गुजराती रिश्तेदारों दोस्तों को गुजराती में सोशल मीडिया के जरिए मैसेज भेज सकते हैं.
बॉलीवु़ड डेस्क,मुंबई. Happy Karwa Chauth messages wishes in Gujarati 2019: करवा चौथ इस बार 17 अक्टूबर को पूरे देश में मनाया जाएगा. इस करवा चौथ हिन्दू से लेकर पंजाबी मराठी करवा चौथ को मनाते है. इस करवा चौथ अपने गुजराती रिश्तेदारों दोस्तों को गुजराती में सोशल मीडिया के जरिए मैसेज भेज सकते हैं. आजकल भाग दौड़ भरी जिंदगी में अक्सर लोग अपने परिवार से दूर हैं अपने दूर रहने वाले परिवार को इस करवा चौथ और भी स्पेशल फील करवाएं.
करवा चौथ को लेकर तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं. महिलाएं अपने साज-श्रृंगार का सामान लेकर आई हैं. करवा चौथ का इंतजार हर शादीशुदा महिला को रहता है. करवा चौथ एक हिंदू त्योहार है जो विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं, इसमें भोजन या पानी का सेवन नहीं करती हैं.
यह व्रत पति की लंबी आयु के लिए रखा जाता है और यह ज्यादातर भारत के उत्तरी राज्यों में मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं नए कपड़े पहनती हैं और हाथों पर मेहंदी लगाती हैं. वे अन्य महिलाओं के साथ, गीत गाती हैं और त्योहार वाले दिन महिलाएं आपस में बैठकर कथाएं सुनाती हैं.
આજે હું દુલ્હનથી શોભિત છું ક્યારે આવશે? તમે તમારા હાથથી પાણી પીવો છો તમે ક્યારે પીશો
આ પવન સાથે આ ઓર્ડર મોકલવામાં આવ્યો છે
સૂર્યની કિરણો સાથે
ટોપીઓ બંધ
તમને સૌ પ્રથમ અભિનંદન
અમે તમને આ સંદેશ મોકલ્યો છે
કરવ ચોથ આવ્યો છે એક હજાર ખુશીઓ લાવ્યા છે ચંદ્રમાંથી હર સુહાગન થોડું ફોર્મ ચોરી લીધું છે
કરવ ચૌકનો આ તહેવાર
અને હજારો ખુશીઓ લાવ્યા
આ આપણો આશીર્વાદ છે
દર વખતે જ્યારે તમે આ તહેવારની ઉજવણી કરો છો
તમે અને તમારું કુટુંબ સલામત રહે
આ જીવનમાં મને તમારો સાથ મળ્યો છે
બધા દુ: ખ ગાયબ થઈ ગયા છે
Happy Karwa Chauth 2019: शुभ करवा चौथ 2019 बधाई संदेश, हिंदी शायरी, करवाचौथ मैसेज, SMS से दें पति और पत्नी को शुभकामनाएं