तो इन पांच सुरंगों से एक हुए चीन और पाकिस्तान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने गिलगित-बलतिस्तान से होकर चीन तक जाने वाली पांच सुरंगों का उद्घाटन किया है. पांच सुरंगों की कुल लंबाई सात किलोमीटर है. यह सड़क 24 किलोमीटर लंबे कराकोरम राजमार्ग का हिस्सा है. ये परियोजनाएं 27.50 करोड़ डॉलर के ख़र्च से बनाई गई हैं और इनमें पाकिस्तान और चीन, दोनों देशों के इंजीनियरों की टीमों ने भाग लिया. इस परियोजना का नाम पाकिस्तान-चीन मैत्री योजना रखा गया है.

Advertisement
तो इन पांच सुरंगों से एक हुए चीन और पाकिस्तान

Admin

  • September 16, 2015 5:55 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने गिलगित-बलतिस्तान से होकर चीन तक जाने वाली पांच सुरंगों का उद्घाटन किया है. पांच सुरंगों की कुल लंबाई सात किलोमीटर है. यह सड़क 24 किलोमीटर लंबे कराकोरम राजमार्ग का हिस्सा है. ये परियोजनाएं 27.50 करोड़ डॉलर के ख़र्च से बनाई गई हैं और इनमें पाकिस्तान और चीन, दोनों देशों के इंजीनियरों की टीमों ने भाग लिया. इस परियोजना का नाम पाकिस्तान-चीन मैत्री योजना रखा गया है.
 
अट्टाबाद झील के पास बनी ये सुरंगें 2010 में हुए भूस्खलन में पूरी तरह बर्बाद हो गई थीं. इस भूस्खलन की वजह से ही हुंजा नदी का बहाव रुक गया था और वहां कृत्रिम झील बन गई थी. इसी परियोजना के तहत इन पांच सुरंगों के अलावा दो पुल और 78 पुलियां बनाई जा रही हैं. इस परियोजना के पूरे हो जाने के बाद चीन से सैलानी सीधे इस्लामाबाद तक जा सकेंगे. इसके अलावा दोतरफ़ा व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा.

Tags

Advertisement