पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने गिलगित-बलतिस्तान से होकर चीन तक जाने वाली पांच सुरंगों का उद्घाटन किया है. पांच सुरंगों की कुल लंबाई सात किलोमीटर है. यह सड़क 24 किलोमीटर लंबे कराकोरम राजमार्ग का हिस्सा है. ये परियोजनाएं 27.50 करोड़ डॉलर के ख़र्च से बनाई गई हैं और इनमें पाकिस्तान और चीन, दोनों देशों के इंजीनियरों की टीमों ने भाग लिया. इस परियोजना का नाम पाकिस्तान-चीन मैत्री योजना रखा गया है.