Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Karwa Chauth 2019 Funny Video: करवा चौथ पर भेजें ये फनी, कॉमेडी वीडियो, जोक्स और मीम्स, प्यार के साथ बाटें मुस्कुराहट

Karwa Chauth 2019 Funny Video: करवा चौथ पर भेजें ये फनी, कॉमेडी वीडियो, जोक्स और मीम्स, प्यार के साथ बाटें मुस्कुराहट

Karwa Chauth 2019 Funny Video: करवाचौथ पर अक्सर पति पत्नियों को लेकर एक से बढ़कर एक जोक्स सोशल मीडिया पर चल रहे होते हैं. कुछ में पतियों की खिंचाई होती है तो कुछ में पत्नियों को चिढ़ाया जाता है. कुल मिलाकर पति-पत्नी को गुदगुदाने के लिए ये मजाक किए जाते हैं ताकि पूजा-पाठ के साथ-साथ हंसी का डोज भी दिनभर चलता रहे.

Advertisement
Karwa Chauth 2019 Funny Video
  • October 14, 2019 2:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. वैसे तो करवा चौथ भारतीय महिलाओं के प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति के लंबी उम्र और अच्छे सेहत की कामना के लिए निर्जल व्रत रखती हैं और पूजा करती हैं. इसके बाद वो रात में चांद देखने के बाद अपना व्रत तोड़ती हैं और उसके बाद ही कुछ खाती हैं, लेकिन इस दिन पति पत्नियों को लेकर एक से बढ़कर एक जोक्स सोशल मीडिया पर देखने को भी मिलते हैं. कुछ में वीडियो, फोटो और मीम्स में पतियों की खिंचाई हो रही होती है तो कुछ नें पत्नियों को पति द्वारा छेड़ते और चिढ़ाते हुए देखा जाता है.

आज ऐसे ही कुछ हंसी मजाक भरे वीडियो, जोक्स और वीडियोज हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें देख कर आप भी गुदगुदाने पर मजबूर हो जाएंगे. इस तकह के कई वीडियो आपको यूट्यूब या सोश मीडिया की किसी भी साइट पर देखने को मिल जाएंगी. जिन्हें देखने के बाद आपक अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. ये वीडियो और मीम्स इतने फनी होते हैं कि देखने वाला हंसे और इनको शेयर किए बिना रह ही नहीं पाता. इसके अलावा इसके सब को करवा चौथ की शुभकामानओं के तौर पर भी भेजा जाता है.

इसके अलावा इस सब जोक्स, मीम्स और वीडियो जो लोग फेसबुक से लेकर व्हाट्सएप तक हर कहीं शेयर करते हैं. पति पत्नी के जोक्स हमेशा से ही गुदगुदाने वाले होते हैं. किसी ना किसी खास मौके पर ऐसे जोक्स अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं. अक्सर ही इन सब पर शॉर्ट वीडियो या मीम्स तैयार किए जाते हैं और शेयर किए जाते हैं. इतना ही नहीं ये जोक्स, मीम्स और वीडियो देखने वालों को भी काफी पसंद आते हैं और मजा भी देते हैं.

Also Read…

Karva Chauth 2019: जानें क्यूं होता है बिंदी के बिना सोलह श्रृंगार अधूरा

https://youtu.be/RU9DvLB0Te0

Image result for Karwa Chauth 2019 Funny memes

 

https://youtu.be/y4HyvF5J6vs

बता दें कि इस बार करवा चौथ 17 अक्टूबर को मनाया जाएगा. महिलाएं इस दिन का पूरे साल बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करती हैं और इस दिन को बेहद ही शानदार तरीके से मानाया जाता है. खास कर तब रात में चांद निकलने का समय होता और चांद दर्शन करने व्रत रखने वाली महिलाओं के लिए काफी भारी हो जाता है.

https://youtu.be/DYMZb2dzK4U

Karva Chauth 2019: इस करवा चौथ पर पति अपनाएं शाहरुख, रणवीर, अक्षय समेत बॉलीवुड के इन सितारों का ड्रेसिंग सेंस, इस स्टाइल में पहनें शेरवानी और कुर्ता पयजामा

Karva Chauth 2019: करवाचौथ के मौके पर इन स्टाइलिश साड़ी, लहंगों से आप भी दिखा सकती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसा लुक

Karva Chauth Mehndi Trends 2019: इस करवा चौथ पर आप भी लगाए बॉलीवुड स्टार की तरह खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

Tags

Advertisement