Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Pakistani Drones on Border: सुरक्षाबलों को मिली मंजूरी, बॉर्डर पर दिखने वाले ड्रोन को मार गिराएं

Pakistani Drones on Border: सुरक्षाबलों को मिली मंजूरी, बॉर्डर पर दिखने वाले ड्रोन को मार गिराएं

Pakistani Drones on Border, Border per Drone Maar Girane ki Manjuri: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षाबलों को मंजूरी मिल गई है कि बॉर्डर पर दिखने वाले ड्रोन को मार गिराएं. सूत्रों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों को ड्रोन को मारने की मंजूरी दे दी गई है. दरअसल पिछले कुछ दिनों में कई बार पाकिस्तानी ड्रोन को भारत सीमा पार करते देखा गया है. भारत की सीमा के अंदर पाकिस्तानी ड्रोन आते और जाते देखें गए हैं. इसी के मद्देनजर सुरक्षा बल ये कदम उठा रहे हैं.

Advertisement
Pakistani Drones on Border
  • October 14, 2019 7:02 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. हाल ही में पंजाब में भारतीय सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं. पिछले कुछ दिनों में ये ड्रोन केवल सीमा के पास ही नहीं देखे गए बल्कि सीमा के अंदर भी आते हुए दिखे हैं. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी समूह भारत में हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए छोटे ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी कारण सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा बलों को 1,000 फीट या उससे नीचे उड़ान भरने वाले ड्रोन को गोली मारने की मंजूरी दे दी गई है. इस बारे में सूत्रों ने कहा कि ड्रोन को मार गिराने की मंजूरी दे दी गई है.

सरकारी सूत्रों के हवाले से बता जा रहा है कि, अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ तैनात सुरक्षा एजेंसियों को ड्रोन को सीमा पार करने और 1,000 फीट और नीचे उड़ने की अनुमति दी गई है. सूत्रों ने कहा कि 1,000 फीट से अधिक ऊंचाई पर उड़ान भरने वाले किसी भी ड्रोन के लिए संबंधित एजेंसियों से अंतिम मंजूरी लेनी होगी क्योंकि उड़ान वस्तु एक हवाई जहाज भी हो सकती है. हाल ही में, सीमा सुरक्षा बल सहित सुरक्षा बल पंजाब में अंतर्राष्ट्रीय सीमा को पार करने वाले छोटे ड्रोनों को देख रहे हैं.

सीमा के पास चीनी मूल के मानव रहित हवाई वाहनों या ड्रोन का इस्तेमाल असॉल्ट राइफल और ड्रग्स की आपूर्ति के लिए भी किया गया है. फिरोजपुर के हुसैनीवाला बॉर्डर पोस्ट पर बीएसएफ के जवानों ने पिछले हफ्ते एक ड्रोन को पाकिस्तानी सीमा से भारत में घुसते हुए देखा. इसके बारे में पंजाब पुलिस को सूचित किए जाने के बाद एक तलाशी अभियान शुरू किया गया था. बीएसएफ सूत्रों ने कहा था कि स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच यह देखने को मिल रहा है. पिछले एक हफ्ते में ड्रोन लगभग चार दिन भारतीय सीमा में घुसते देखे गए.

Also read, ये भी पढ़ें: Pakistani Drone Enters Punjab: पंजाब में घुसता हुआ दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सुरक्षाबलों ने खोज की शुरू

Jammu Kashmir Tourists Ban Lift: यात्रा प्रतिबंध लगने के दो महीने बाद आज से पर्यटकों के लिए फिर खुला जम्मू-कश्मीर

Al Qaeda Chief Asim Umar Dead: भारतीय उपमहाद्वीप अल-कायदा का प्रमुख, भारत में जन्मा असीम उमर अफगानिस्तान में मारा गया, चार साल पहले दी थी पीएम नरेंद्र मोदी को धमकी

Pakistan Supports Turkey Action On Syria: तुर्की की सेना ने सीरिया पर किया हमला, पाकिस्तान ने खुले समर्थन का ऐलान कर चुकाया कश्मीर का एहसान

Tags

Advertisement