बिहार चुनाव के लिए बीजेपी की पहली सूची में 43 उम्मीदवार

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के प्रमुख घटल दल भारतीय जनता पार्टी ने पहले, दूसरे और तीसरे चरण के लिए अपने कुल 43 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव, गोपाल नारायण सिंह, रामेश्वर चौरसिया शामिल हैं.

Advertisement
बिहार चुनाव के लिए बीजेपी की पहली सूची में 43 उम्मीदवार

Admin

  • September 15, 2015 5:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के प्रमुख घटल दल भारतीय जनता पार्टी ने पहले, दूसरे और तीसरे चरण के लिए अपने कुल 43 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव, गोपाल नारायण सिंह, रामेश्वर चौरसिया शामिल हैं.

दिल्ली में आज देर शाम केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद चुनाव समिति के सचिव जेपी नड्डा ने उम्मीदवारों की सूची जारी की. चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया.

प्रथम चरण में चुनाव वाली सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की सूची

सरायरंजन- रंजीत निर्गुणी, रोसड़ा- मंजू हजारी, तेघड़ा- रामलखन सिंह, मटिहानी- सर्वेश कुमार सिंह, बेगूसराय- सुरेंद्र मेहता, बखरी- रामानंद राम, परबत्ता- रामानुज चौधरी, बिहपुर- कुमार शैलेंद्र, गोपालपुर- अनिल यादव, पीरपैंती- लल्लन पासवान, बांका- रामनारायण मंडल, कटोरिया- निक्की हेम्ब्रम, बेलहर- मनोज यादव, मुंगेर- प्रणव यादव, सूर्यगढ़ा- प्रेमरंजन पटेल, लखीसराय- विजय सिन्हा, रजौली- अर्जुन राम, हिसुआ- अनिल सिंह, झाझा- रवींद्र यादव.

दूसरे चरण में चुनाव वाली सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की सूची

रामगढ़- अशोक सिंह, मोहनिया- निरंजन राम, चैनपुर- बृजकिशोर बिन्द, सासाराम- जवाहर प्रसाद, दिनारा- राजेंद्र सिंह, नोखा- रामेश्वर चौरसिया, काराकट- राजेश्वर राज, अरवल- चितरंजन कुमार, गोह- मनोज शर्मा, नवीनगर- गोपाल सिंह, औरंगाबाद- रामाधार सिंह, गुरुवा- संजीव दांगी, बोधगया- श्यामदेव पासवान, गया शहर- प्रेम कुमार, वजीरगंज- वीरेंद्र सिंह.

तीसरे चरण में चुनाव वाली सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की सूची

बेतिया- रेणु देवी, मोतिहारी- प्रमोद कुमार, सीतामढ़ी- सुनील कुमार, बेनीपट्टी- विनोद नारायण झा, राजगीर- सत्यदेव नारायण आर्य, बांकीपुर- नितिन नवीन, कुम्हरार- अरुण कुमार, पटना साहिब- नंद किशोर यादव, आरा- अमरेंद्र प्रताप सिंह.

 

Tags

Advertisement