Sharad Purnima 2019, Sharad Purnima 2019 Puja Vidhi: आज यानी 13 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा का मनाई जा रही है. कहा जाता है कि इस दिन चंद्रमा में अमृत समा जाता है. हिंदू शास्त्रों के अनुसार शरद पूर्णिमा के दिन विष्णु जी के चार मास के शयनकाल का अंतिम चरण होता है आ. कहा जाता है शरद पूर्णिमा की रात माता लक्ष्मी स्वयं धरती पर आती है.
नई दिल्ली. आज यानी रविवार 13 अक्टूबर 2019 को शरद पूर्णिमा मनाई जा रही है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पूरे साल में सिर्फ इसी दिन चंद्रमा सोलह कलाओं से परिपूर्ण होता है. हिंदू धऱ्म में शरद पूर्णिमा का विशेष महत्व बताया गया है. शरद पूर्णिमा को कौमुदी व्रत, कोजगार पूर्णिमा और रास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता हैं. हिंदू शास्त्रों के अनुसार इस रात मां लक्ष्मी यह देखने के लिए घूमती हैं कि कौन जाग रहा है और जो व्यक्ति जाग रहा होता है मालक्ष्मी उसका कल्याण करती हैं और जो सो रहा होता है वहां महालक्ष्मी नहीं रुकती हैं.
लक्ष्मीजी को जागर्ति कहने के कारण इश व्रत का नाम कोजागरी व्रत पड़ा है. इस दिन मां लक्ष्मी का व्रथ रखने और पूजन करने का विधान है. शरद पूर्णिमा की रात को दीपावली से भी ज्यादा खास माना जाता है क्योंकि इस रात मां लक्ष्मी स्वयं अपने भक्तों को संपत्ति देने के लिए आती हैं. कहा जाता है कि अगर इस रात आपको धन का खजाना पाना है तो माता लक्ष्मी की पूजा जरूर करनी चाहिए.
कोजागरी लक्ष्मी पूजा शुभ मुहूर्त: Kojagari Lakshmi Puja Subh Muhurat
Also Read, ये भी पढ़ें– Karva Chauth Mehndi Trends 2019: इस करवा चौथ पर आप भी लगाए बॉलीवुड स्टार की तरह खूबसूरत मेहंदी डिजाइन
कोजागरी लक्ष्मी पूजा व्रत विधि: Kojagari Lakshmi Puja Vrat Vidhi
Sharad Purnima 2019: आज है शरद पूर्णिमा, जानिए चांदनी रात में खीर की तासीर से लेकर व्रत का महत्व