Rajasthan GNM Nursing 2019 Form: राजस्थान जीएनएम नर्सिंग एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 20 अक्टूबर तक करें आवेदन

Rajasthan GNM Nursing 2019 Form: राजस्थान स्वास्थ्य एवं चिकित्सा निदेशालय ने जीएनएम नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. जिन स्टूडेंट्स ने 12वीं कक्षा साइंस बायोलॉजी से पास की है वे ई मित्र और सीएससी कियोस्क केंद्र से सीधे rajgnm.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जीएनएम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान जीएनएम नर्सिंग के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर 2019 है.

Advertisement
Rajasthan GNM Nursing 2019 Form: राजस्थान जीएनएम नर्सिंग एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 20 अक्टूबर तक करें आवेदन

Aanchal Pandey

  • October 12, 2019 8:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

जयपुर. Rajasthan GNM Nursing 2019 Form: राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा निदेशालय ने जनरल नर्सिंग एंड मिडवाईफरी ट्रेनिंग कोर्स, जीएनम के फोर्म जारी कर दिए हैं. जो स्टूडेंट्स जीएनएम नर्सिंग कोर्स करने के इच्छुक हैं वे राजस्थान जीएनम की आधिकारिक वेबसाइट rajgnm.rajasthan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान जीएनएम नर्सिंग के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर 2019 है. इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर फीस का भुगतान कर जीएनएम के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं. 

Rajasthan GNM Nursing 2019 Form: कैसे करें आवेदन-
नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक विद्यार्थी ई मित्र सेंटर्स और सीएससी कियोस्क केंद्र के जरिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. इसके लिए पहले आवेदन फीस का भुगतान करना होगा. उसके बाद ट्रांजेक्शन आईडी और डेट ऑफ बर्थ के जरिए लॉगिन कर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है जबकि एससी और एसटी वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित है.

राजस्थान GNM नर्सिंग एडमिशन 2019 के बारे में पूरी जानकारी-
राजस्थान जीएनएम रजिस्ट्रेशन के जरिए राज्य के तमाम सरकारी और निजी नर्सिंग कॉलेजों में दाखिला किया जाता है. इसके लिए स्टूडेंट्स 12वीं साइंस (बायोलॉजी) से उत्तीर्ण होना आवश्यक है. एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 12वीं में न्यूनतम 35 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए वहीं जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम मार्क्स 40 प्रतिशत है. आवेदन के दौरान 12वीं के मार्कशीट की स्कैन कॉपी भी लगानी होगी.

इसके अलावा जीएनएम नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17 साल और अधिकतम 23 साल होनी चाहिए. हालांकि महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु में 34 साल तक की सीमा दी गई है. राजस्थान के जीएनएम नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन के दौरान राज्य सरकार के नियमों के अनुसार एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं को आरक्षण दिया जाएगा.

सरकारी नर्सिंग कॉलेजों में नर्सिंग कोर्स की सालाना फीस 180 रुपये है. जबकि निजी नर्सिंग कॉलेजों में एक साल की फीस 50,000 रुपये तक है. जीएनएम नर्सिंग कोर्स 3 साल के लिए होता है जिसमें 6 महीने की इंटर्नशिप भी शामिल है. जीएनएम 2019 में आवेदन प्राप्त होने के बाद राज्य स्वास्थय एवं चिकित्सा सेवा निदेशालय मेरिट लिस्ट और ऑनलाइन काउंसलिंग के जरिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करेगा और उनकी वरीयता के अनुसार कॉलेज बांटा जाएगा.

Also Read ये भी पढ़ें-

इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस, NIMHANS एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

राजस्थान बीएसटीसी चौथे चरण राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, bstc2019.org पर करें आवेदन

Tags

Advertisement