India Ke Khilaf 1st Innings Mein South Africa 275 Runs Par All Out: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पुणे में खेले जा रहे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम अपनी पहली पारी में 275 रनों पर ऑल आउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे अधिक 72 रन केशव महाराज ने बनाए. उनके अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 64 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया की तरफ से आर अश्विन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए. टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 326 रनों की बढ़त मिली है. भारत ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 601 रन बनाकर घोषित की थी.
पुणे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 275 रनों पर ढेर हो गई. इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 326 रनों की बढ़त मिली है. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे अधिक 72 रन केशव महाराज ने बनाए. उनके अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 62 रनों की पारी खेली. इन दिनों बल्लेबाजों के अलावा दक्षिण अफ्रीका के कोई भी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सकता. टीम इंडिया की ओर से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधइक 4 विकेट लिए. भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 601 रन बनाकर घोषित की.
टेस्ट मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने तीन विकेट पर 36 रनों से आगे खेलना शुरु किया. दूसरे दिन की तरह तीसरे दिन भी भारतीय गेदबाज साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों पर भारी पड़ते नजर आए. मिडिल ऑर्डर में अगर कप्तान फाफ डु प्लेसिस को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज मध्यक्रम में टिक नहीं सके. फाफ 64 रन बनाकर आउट हुए . उनके अलावा क्विंटन डि कॉक ने 31 रनों की पारी खेली. एक समय भारत ने साउथ अफ्रीका 8 विकेट 162 रनों पर झटक लिए. तब ऐसा लगा कि हो सकता दक्षिण अफ्रीका दो सौ रनों का आंकड़ा भी न छू पाए.
इसके बाद केशव महाराज और वेर्नॉन फिलेंडर ने मोर्चा संभाला. इन दोनों खिलाड़ियों ने 109 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूती प्रदान करने की कोशिश की. केशव महाराज 72 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस बेहतरीन पारी में उन्होंने 12 चौके लगाए. केशव महाराज टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. जबकि वर्नॉन फिलेंडर 44 रन बनाकर नाबाद रहे.
That's the end of the innings and the day!
Ashwin takes the final wicket and South Africa are all out 275. Rabada is the last man to go and Philander is left unbeaten on 44. Maharaj is the top-scorer with his valiant knock of 72.
Follow #INDvSA LIVE ▶️ https://t.co/MO1tirvOza pic.twitter.com/q4ahE1acrq
— ICC (@ICC) October 12, 2019
https://youtu.be/txRLEezI7vs
भारत की तरफ से सबसे सफल बॉलर आर अश्विन रहे उन्होंने चार विकेट झटके. उनके अलावा उमेश यादव 3 और मोहम्मद शमी को 2 विकेट मिले. इसके अलावा रवींद्र जडेजा एक विकेट लेने में सफल रहे. अब देखना होगा कि टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत अपनी दूसरी पारी खेला गया फिर साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन खेलने के लिए कहेगा. कुल मिलाकर अगर इस मैच में बारिश बाधा नहीं पहुंचाती है तो भारत की जीत तय है.
Also Read:
https://youtu.be/Kj3KuFjA7Ys