Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • How to Remove Shani Dosha: शनिवार को इस असरदार उपाय से हटाएं सिर पर चढ़ा शनि दोष, बरसेगी शनि देव की कृपा

How to Remove Shani Dosha: शनिवार को इस असरदार उपाय से हटाएं सिर पर चढ़ा शनि दोष, बरसेगी शनि देव की कृपा

How to Remove Shani Dosha: शनिवार के दिन शनि देव की पूजा-अराधना की जाती है. माना जाता है कि जिन लोगों के सिर पर शनि दोष भारी होता है उन्हें जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं शनि दोष हटाने का शानदार उपाय.

Advertisement
How to Remove Shani Dosha: शनिवार को इस असरदार उपाय से हटाएं सिर पर चढ़ा शनि दोष, बरसेगी शनि देव की कृपा
  • October 11, 2019 8:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. शनिवार के दिन शनि देव की पूजा-अराधना का विधान है. शास्त्रों में शनि महाराज को सभी 9 ग्रहों को न्यायधीश बताया गया है. माना जाता है कि शनिवार के दिन भगवान की पूजा से व्यक्ति के ऊपर चल रहे सभी संकट दूर हो जाते हैं. और जीवन में सुख-शांति की बढ़ोतरी होती है. इसके साथ ही व्यक्ति के ऊपर चढ़े शनि दोष से मुक्ति मिलती है. अगर आप भी कई परेशानियों घिरे हैं तो हो सकता आपके सिर पर शनि दोष भारी हो. इसलिए हम आपको बता रहे हैं शनि दोष को दूर भगाने के असरदार उपाय.

उपायों से पहले जान लें कि अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि दोष होता है उसके जीवन में परेशानियां चारों ओर से घेर लेती है. इसी वजह से शनिवार को बजरंगबली और शनि महाराज की पूजा का विधान बताया गया है. हिंदू धर्म में शनि भगवान को दंड अधिकारी भी कहा गया है.

माना जाता है कि जो भी व्यक्ति अपने जीवन में गलतियां करता है उसे कभी न कभी इसका दंड जरूर मिलता है. ऐसे में अगर भगवान शनि आपसे प्रसन्न हो जाएं तो आपके जीवन की सभी परेशानियों को दूर भगा देते हैं. जिसके बाद उसके जीवन में तरक्की का आगमन होता है.

शनि दोष हटाने का असरदार उपाय
मान्यता है कि शनिवार के दिन शनि भगवान की पूजा के बाद ही शनि दोष दूर होता है. इसी वजह से शनिवार की शाम को सरसों का तेल का दीपक जलाएं और उसे पीपल के पेड़ के नीचे रख दें. अब जिस भी व्यक्ति की कुंडली में दोष है वह व्यक्ति भोलेनाथ का त्रिशूल भोलेनाथ या महाकाली के मंदिर में जरूर चढ़ा दें. साथ ही शनिवार के दिन भगवान हनुमान स्वरूपी वानरों को गुड़, काले चने और केले का प्रसाद हर किसी हाल में खिलाएं. कहा जाता है कि ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं. वहीं शनिवार के दिन तेल का दान अवश्य करें, इससे घर में घुसी दरिद्रता दूर होगी.

Narak Chaturdashi 2019: अगर घर में है वास्तु दोष तो इस नरक चतुर्दशी करें ये उपाय, होगा लाभ

Shukrawar Ke Totke: शुक्रवार को जरूर करें ये चमत्कारी टोटका, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Tags

Advertisement