Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • TSSPDCL Recruitment 2019: तेलंगाना टीएसएसपीडीसीएल जूनियर लाइनमैन सहित कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन शुरू, अप्लाई www.tssouthernpower.com

TSSPDCL Recruitment 2019: तेलंगाना टीएसएसपीडीसीएल जूनियर लाइनमैन सहित कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन शुरू, अप्लाई www.tssouthernpower.com

TSSPDCL Recruitment 2019, TSSPDCL Bharti Ke Liye Aavedan Prakriya Shuru: तेलंगाना स्टेट साउदर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, टीएसएसपीडीसीएल ने नियर लाइनमैन, जूनियर असिस्टेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर और जूनियर पर्सनल ऑफिसर जैसे पदों 2939 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.tssouthernpower.com पर जाकर इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
TSSPDCL Recruitment 2019
  • October 10, 2019 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. तेलंगाना स्टेट साउदर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, TSSPDCL ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जूनियर लाइनमेन (JLM), जूनियर असिस्टेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर (JACO), जूनियर पर्सनल ऑफिसर (JPO) पद के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार TSSPDCL की आधिकारिक वेबसाइट www.tssouthernpower.com के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 10 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है.

TSSPDCL कुल 2939 खाली पदों पर भर्ती करेगा. इनमें से 2438 जूनियर लाइनमैन पोस्ट के लिए, 477 जूनियर असिस्टेंट-कम-कंप्यूटर ऑपरेटर पोस्ट और 24 रिक्तियां जूनियर कार्मिक पदों के लिए हैं. अभ्यर्थी भर्ती संबंधित जानकारी TSSPDCL की आधइकारिक वेबसाइट www.tssouthernpower.com पर जाकर चेक कर सकते हैं.

How to Apply for TSSPDCL Recruitment 2019: टीएसएसपीडीसीएल भर्ती 2019 के लिए आवेदन कैसे करें

  • उम्मीदवार सबसे पहले TSSPDCL की आधिकारिक वेबसाइट www.tssouthernpower.com पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद भर्ती 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
  • वहां रजिस्ट्रेशन करें, रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, पता, फोन नंबर, ईमेल आईडी जैसी जानकारी भरें.
  • अब जिस पद के लिए आवेदन करना है वहां वो पद चुनें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • ईमेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आएगा. इसकी मदद से लॉग इन करें.
  • वहां दिया गया आवेदन फॉर्म भरें.
  • योग्यता दस्तावेज अपलोड करें और साथ में एक पासपोर्ट साइज फोटो की स्कैन कॉपी और साइन की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
  • सबमिट पर क्लिक करके आवेदन पूरा करें.

Also Read, ये भी पढ़ें– UPTET 2019 Notification: यूपी टीईटी 2019 नोटिफिकेशन आज हो सकता है जारी, चेक upbasiceduboard.gov.in

TSSPDCL Recruitment 2019 Eligibility: टीएसएसपीडीसीएल भर्ती 2019 योग्यता

जूनियर लाइनमैन- टीएसएसपीडीसीएल जूनियर लाइनमैन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10 वीं कक्षा और प्रासंगिक व्यापार में आईटीआई योग्यता है.

टीएसएसपीडीसीएल जूनियर असिस्टेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर- इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएट और कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए.

टीएसएसपीडीसीएल जूनियर कार्मिक अधिकारी– इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएट होना चाहिए.

IIT Bombay Recruitment 2019: आईआईटी बॉम्बे में जूनियर इंजीनियर, जूनियर डिजाइन असिस्टेंट पदों पर वैकेंसी, अप्लाई @ iitb.ac.in

NVS Answer Key 2019 Released: नवोदय विद्यालय समित ने जारी की लाइब्रेरियन, पीजीटी मैथ्स प्रोविजनल आंसर की, navodaya.gov.in पर करें चेक

IBPS Clerk Recruitment 2019: आईबीपीएस क्लर्क प्रिलिम्स एग्जाम आवेदन अंतिम तारीख 9 अक्टूबर www.ibps.in

Tags

Advertisement