Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • JIO IUC Top Up Plan: एयरटेल वोडाफोन आयडिया ग्राहकों ने रिलायंस जियो पर मारे 13500 करोड़ के मिस्ड कॉल, दूसरे नेटवर्क फोन करने पर JIO आईयूसी टॉप अप से 6 पैसे प्रति मिनट कॉल चार्ज, कुछ डेटा फ्री

JIO IUC Top Up Plan: एयरटेल वोडाफोन आयडिया ग्राहकों ने रिलायंस जियो पर मारे 13500 करोड़ के मिस्ड कॉल, दूसरे नेटवर्क फोन करने पर JIO आईयूसी टॉप अप से 6 पैसे प्रति मिनट कॉल चार्ज, कुछ डेटा फ्री

JIO IUC Top Up Plan Free Outgoing Call Charge: दुनिया का नया तेल माने जा रहे डेटा के सेक्टर में गलाकाट प्रतिस्पर्धा कर रही भारतीय टेलीकॉम कंपनियों के बीच अब टीआरएआई द्वारा तय 6 पैसे प्रति मिनट के IUC आईयूसी यानी इंटरकनेक्ट यूजेज चार्ज कॉल चार्ज पर झगड़ा तेज और तीखा हो गया है. रिलायंस जियो ने बुधवार को बयान जारी करके कहा कि एयरटेल और वोडाफोन आयडिया के 35 से 40 करोड़ 2जी सर्विस उपभोक्ता हर रोज रिलायंस जियो के 35 करोड़ ग्राहकों के नेटवर्क पर 25 से 30 करोड़ मिस्ड कॉल मार रहे हैं जिससे उन्हें आईयूसी चार्ज के रूप में तीन साल में दूसरी कंपनियों को 13500 करोड़ रुपए देना पड़ा है. रिलायंस जियो ने अब अपने ग्राहकों से 6 पैसे प्रति मिनट आईयूसी चार्ज वसूलने का फैसला किया है अगर वो एयरटेल या वोडाफोन आयडिया या किसी और सेल्युलर कंपनी के नंबर पर कॉल करेंगे. इसके लिए रिलायंस जियो ने 10, 20, 50 और 100 रुपए का Reliance JIO IUC Top Up Plan वाउचर जारी किया है जिस पर उसी कीमत का प्रति 10 रुपए 1 जीबी डेटा की दर से 1 से 10 जीबी डेटा फ्री दिया जाएगा. जियो इस पैसे से दूसरे नेटवर्क पर की जा रही कॉल पर लगने वाली आईयूसी चार्ज की भरपाई करेगी.

Advertisement
Sunil Bharti Mittal Airtel Ravinder Takkar Vodafone Idea Users 25 to 30 Crore Missed Calls 6 Paise IUC Charge Costs Mukesh Ambani Reliance JIO 13500 Crore TRAI Call Charges
  • October 9, 2019 7:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. JIO IUC Top Up Plan Free Outgoing Call Charge रिलायंस जियो के उपभोक्ताओं को एयरटेल या वोडाफोन आयडिया के मोबाइल नंबर पर फोन करने पर अब 6 पैसे प्रति मिनट की दर से इंटरकनेक्ट यूजेज चार्ज का खर्च उठाना पड़ेगा जो अब तक फ्री था. रिलायंस जियो ने बुधवार को Reliance JIO IUC Top Up Plan का ऐलान किया और 10, 20, 50 और 100 रुपए का जियो आईयूसी टॉप अप वाउचर जारी किया है जिसके साथ वाउचर की कीमत के बराबर का डेटा फ्री मिलेगा. रिलायंस जियो ने कहा है कि उसके नेटवर्क पर एयरटेल और वोडाफोन आयडिया के उपभोक्ता हर रोज 25 से 30 करोड़ मिस्ड कॉल मार रहे हैं और बदले में जिओ के यूजर फ्री में फोन कर रहे हैं जिसके बदले में पिछले तीन साल में जियो ने दूसरी टेलॉकीम कंपनियों को 13500 करोड़ रुपए आईयूसी चार्ज का भुगतान किया है. इंटरकनेक्ट यूजेज चार्ज यानी आईयूसी वो शुल्क है जो एक टेलीकॉम कंपनी दूसरी टेलीकॉम कंपनी से उसके यूजर की अपने यूजर से बात कराने के लिए एवज में लेती है. फिलहाल भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी टीआरएआई ने आईयूसी चार्ज 6 पैसे प्रति मिनट तय कर रखा है और 1 जनवरी, 2020 से इसे फ्री यानी 0 पैसे करने का ऐलान कर रखा है.

Tags

Advertisement