DSSSB Fire Operators Recruitment 2019, DSSSB Me Fire Operator Ki Naukri: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की ओर से फायर ऑपरेटर पदों पर आवेदन प्रक्रिया dsssbonline.nic पर शुरू हो चुकी है. आवेदन प्रक्रिया 6 नवंबर तक चलेगी और इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का कक्षा 10वीं पास होना आवश्यक है.
नई दिल्ली. DSSSB Fire Operators Recruitment 2019: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने फायर ऑपरेटर पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इन पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. फायर ऑपरेटर के कुल 706 पदों पर सिर्फ पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं.
दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड, डीएसएसएसबी की ऑपरेटर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 6 नवंबर 2019 तक का समय दिया गया है. उम्मीदवारों का फाइनल चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) के आधार पर किया जाएगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है. साथ ही उनके पास वैद्द ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए. टेक्निकल क्वालीफाइड उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी.डीएसएसएसबी फायर ऑपरेटर एग्जाम 2019 अंग्रेजी और हिंदी भाषा में आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर फायर ऑपरेटर पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
How To Apply For DSSSB Fire Operator Recruitment 2019: डीएसएसएसबी फायर ऑपरेटर पदों के कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस के रूप में देने होंगी. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को किसी भी तरह की आवेदन फीस का भुगतान नहीं करना होगा. फायर ऑपरेटटर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 2000 रुपये के एडिशनल ग्रेड पे के साथ 5,200 से लेकर 20,000 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी.