Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • BPSC 65th CCE Pre Exam 2019 Date Date: 65वीं कंबाइंड एग्जाम डेट को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग का बड़ा ऐलान, बीपीएससी ने कहा- परीक्षा तारीख में बदलाव नहीं

BPSC 65th CCE Pre Exam 2019 Date Date: 65वीं कंबाइंड एग्जाम डेट को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग का बड़ा ऐलान, बीपीएससी ने कहा- परीक्षा तारीख में बदलाव नहीं

BPSC 65th CCE Pre Exam 2019 Date, BPSC 65th Exam Ki Tareekh: बीपीएससी 65वीं कंबाइंड प्रिलिम्स की तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी. बिहार लोक सेवा आयोग का कहना है कि परीक्षा निर्धारित 15 अक्टूबर को ही आयोजित की जाएगी. गौरतलब है कि बिहार में आई बाढ़ के कारण के उम्मीदवारों ने परीक्षा की डेट को आगे बढ़ाने की मांग की थी. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं और उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
BPSC 65th CCE Pre Exam 2019 Date Date
  • October 7, 2019 2:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

पटना. BPSC 65th CCE Pre Exam 2019 Date: बिहार लोक सेवा आयोग, BPSC की ओर से आयोजित होने वाली बीपीएससी 65वीं प्रिलिम्स परीक्षा को लेकर बड़ी खबर है. जानकारी के मुताबिक बीपीएससी 65वीं प्रिलिम्स एग्जाम निर्धारित 15 अक्टूबर को ही आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों ने बिहार में आई बाढ़ के कारण परीक्षा की डेट को आगे बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन आयोग की ओर से कहा गया है कि परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि बीपीएससी की ओर से परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड भी जारी किए जा चुके हैं.

बिहार लोक सेवा आयोग की 65वीं प्रारंभिक परीक्षा 15 अक्टूबर को ही आयोजित की जाएगी. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में बिहार की राजधानी पटना समेत कई अन्य शहरों में बाढ़ ने तबाही मचाई थी. पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया था और कई इलाके जलमग्न हो गए थे. इस स्थिति को देखते हुए बीपीएससी 65वीं कंबाइंड प्रिलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने परीक्षा की डेट को 15 दिन आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था.

इस संबंध में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राज्यसभा सदस्य मनोज कुमार झा ने बिहार लोक सेवा आयोग और बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को पत्र लिखा था. पत्र में परीक्षा को कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ाने की मांग की गई थी. वहीं लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक आयोग का कहना है कि परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने का कोई भी प्रस्ताव अभी नहीं मिला है क्योंकि अभी तक राज्य सरकार से इस संबंध में कोई दिशा निर्देश नहीं मिले हैं. साथ ही बिहार के कई जिलों में बाढ़ के पानी का लेवल काफी कम हो चुका है, जिससे परीक्षा के संचालन में कोई दिक्कत नहीं होगी. इसलिए परीक्षा 15 अक्टूबर को ही आयोजित की जाएगी.

Also Read: BPSC Bihar Judicial Services Main 2019: बिहार बीपीएससी न्यायिक सेवा मेंस रिजल्ट ऐसे करें चेक

बिहार लोक सेवा आयोग का कहना है कि बीपीएससी 65वीं परीक्षा तारीख को आगे बढ़ाना कई कारणों से उचित नहीं हैं. परीक्षा में बिहार के अलावा कई अन्य राज्यों के उम्मीदवार शामिल होते हैं. ऐसे में उम्मीदवारों ने पहले से ही आने-जाने की टिकट बुक कर रखी हैं, इसलिए तारीख में बदलाव करना व्यवाहारिक नहीं है. आपको बता दें कि आयोग की ओर से इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया गया है, जिसे उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड कर सकते हैं.

How to Download BPSC 65th Admit Card 2019: बीपीएससी 65वीं कंबाइंड एग्जाम प्रीलिम्स एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

  • उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही 65वीं प्रीलिम्स एग्जाम एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • उम्मीदवार अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि भरने के बाद Submit करें.
  • बीपीएससी 65वीं कंबाइंड प्रीलिम्स एग्जाम एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर होगा
  • उम्मीदवार एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

BPSC 65th Admit Card 2019 Released: बिहार बीपीएससी 65वीं कंबाइंड प्रीलिम्स एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड www.bpsc.bih.nic.in

Bihar Police Constable Recruitment 2019: बिहार पुलिस में 11,880 कॉन्स्टेबलों के पदों पर जल्द होगी भर्ती, करें अप्लाई www.csbc.bih.nic.in

RPSC Assistant Engineer Additional Result 2019 Declared: राजस्थान आरपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर एडिशनल प्रीलिम्स रिजल्ट 2019 जारी, 09 अक्टूबर से मेन एग्जाम शुरू

Tags

Advertisement