Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Manjinder Singh Sirsa On PMC Bank Crisis: पीएमसी बैंक संकट को लेकर आरबीआई पर भड़के अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा, कहा- किसी राह चलते को नहीं सरकार को दिया था पैसा, करो वापस

Manjinder Singh Sirsa On PMC Bank Crisis: पीएमसी बैंक संकट को लेकर आरबीआई पर भड़के अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा, कहा- किसी राह चलते को नहीं सरकार को दिया था पैसा, करो वापस

Manjinder Singh Sirsa on PMC Bank Crisis, PMC Bank mamle me RBI per Bhadke Manjinder Singh Sirsa: पीएमसी बैंक को लेकर शिरोमणी अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा आरबीआई और नरेंद्र मोदी सरकार पर भड़क गए हैं. नाराज मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा- पैसा किसी राह चलते को नहीं सरकार को दिया था. आरबीआई की जिम्मेदारी है कि वो ये पैसा वापस करे. उन्होंने कहा, यह एक सहकारी बैंक है लेकिन यह केवल भारतीय रिजर्व बैंक, आरबीआई द्वारा शासित है. इसके सभी प्रारूप आरबीआई द्वारा तय किए गए हैं और जिम्मेदारी आरबीआई पर है.

Advertisement
Manjinder Singh Sirsa On PMC Bank Crisis
  • October 7, 2019 3:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने संकटग्रस्त पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक की कथित अनियमितताओं के लिए भारतीय रिजर्व बैंक पर निशाना साधा है. सोमवार को एसएडी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, हमने अपना पैसा सड़कों पर चलने वाले किसी व्यक्ति को नहीं दिया है. हमने अपना पैसा सरकार को दे दिया है. आरबीआई इसके लिए जिम्मेदार है और उन्हें हमारे पैसे वापस करने चाहिए क्योंकि सहकारी बैंक आरबीआई द्वारा शासित होता है, जो बैंक के प्रारूप भी तय करता है. उन्होंने कहा, पीएमसी बैंक मामले की जिम्मेदारी आरबीआई पर होती है.

दरअसल 24 सितंबर को, आरबीआई ने छह महीने की अवधि के लिए अपने नियमित कारोबार का अधिकांश हिस्सा लेने से पीएमसी बैंक को रोक दिया है. इससे त्यौहारों के मौसम में जमाकर्ताओं, बैंकिंग और कॉरपोरेट सर्किलों के बीच घबराहट फैल गई. इसके बाद, ईडी ने 27 सितंबर को कथित धनशोधन मामले में एक अलग जांच शुरू की थी और मुंबई में छह स्थानों पर छापा मारा था. जांच एजेंसी ने आवास विकास और अवसंरचना (एचडीआईएल) के प्रवर्तकों राकेश और सारंग वधावन की कारों और निजी जेट को पीएमसी बैंक मामले के सिलसिले में जब्त किया है.

इसके अलावा शनिवार को पंजाब और महाराष्ट्र को आपरेटिव (पीएमसी) बैंक के चेयरमैन एस वरयाम सिंह को मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा ने हिरासत में लिया. उन्हें बैंक में 4,355 करोड़ रुपये के कथित घोटाले के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया. बता दें कि पीएमसी मामले के सामने आने के बाद इसमें अभी तक चार गिरफ्तारी हो चुकी हैं. दो हफ्तों से वरयाम सिंह लापता थे, जिन्हें अब गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं एचडीआईएल और पीएमसी बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पीएमसी बैंक को कर्ज में डुबाने वाले 44 बड़े अकाउंट में 10 खाते एचडीआईएल और वाधवन से जुड़े हैं. 10 खातों में एक सारंग वाधवान और दूसरा राकेश वाधवान का निजी खाता है.

Also Read, ये भई पढ़ें: PMC Bank Crisis Withdrawal Limit Increases: आरबीआई ने पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक से नगद निकासी की सीमा बढ़ाकर 25,000 रुपये की, पीएमसी बैंक के 70 प्रतिशत खाताधारक निकाल सकेंगे पूरा पैसा

Customers Complaint Against PMC Bank Officials: पीएमसी पर फटा खाताधारकों का गुस्सा, पंजाब और महाराष्ट्र बैंक के चेयरमैन समेत 14 लोगों पर केस दर्ज, पासपोर्ट सीज की मांग

PMC Bank Crisis Withdrawal Limit Increased: आरबीआई ने पीएमसी बैंक अकाउंट से निकासी की सीमा 10,000 रुपये तक बढ़ाई, 60 प्रतिशत खाताधारकों को होगा फायदा

PMC Bank Cash Withdrawal Limit Crisis: एचडीआईएल कंपनी को 2500 करोड़ रुपये का लोन देने से पंजाब एंड महाराष्ट्र बैंक में आया आर्थिक संकट- रिपोर्ट

Tags

Advertisement