Navratri 2019 Kanya Pujan, Parana Time, Maha Navami Live Updates, durga puja aur mahanavmi 2019 ki poori jaankari aur tasveer video: देशभर में नवरात्रि की धूम मची है और आज भक्तगण मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना के साथ ही कन्या पूजन करके 9 दिनों से जारी व्रत को तोड़ रहे हैं. देशभर से दुर्गा पूजा के खूबसूरत फोटो-वीडियो सामने आ रहे हैं. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पटना, रांची समेत कई शहरों में लगे पंडालों की शोभा देखते ही बनती है. आइए जानें दुर्गा पूजा, कन्या पूजन, पारण समय और नवरात्रि विशेज समेत पूरी जानकारी.
नई दिल्ली. Navratri 2019 Kanya Pujan, Parana Time, Maha Navami Live Updates: आज पूरा देश नवरात्रि के रंग में रंगा है. देशभर के दुर्गा पंडालों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है और आज महानवमी के दिन कन्या पूजन के साथ ही व्रतधारी बीते 9 दिनों से जारी व्रत को खोलने यानी पारण की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं. दिल्ली, पटना, कोलराता, गुजरात, मुंबई समेत देशभर, खासकर उत्तर भारत के राज्यों में धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाया जाता है. तरह-तरह के पंडालों को देखकर लोगों का मन खुश हो जाता है. आज भक्तगण मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
देशभर से नवरात्रि के उत्सव की बेहद खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं जिसे देख हिंदुओं के सबसे पवित्र पर्वों में से एक दुर्गा पूजा की रौनक देखते ही बनती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दुर्गा पूजा और नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं. आप भी अपने करीबियों को दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर वीडियो, मेसेज, फोटो, जीआईएफ इमेज और ग्रीटिंग्स भेज शुभकामनाएं दे सकते हैं.
यहां बता दूं कि बीते दिन अष्टमी के अवसर पर भी देशभर से तस्वीरें और वीडियो सामने आए. मुंबई में अमिताभ बच्चन, अयान मुखर्जी, काजोल समेत कई बॉलीवुड सिलेब्रिटी समेत टीवी जगह और आम जन दुर्गा माता की अराधना करते दिखे. वहीं कोलकाता से एक्ट्रेस और सांसद मिमी चक्रवर्ती, नुसरत जहां की तस्वीरे सोशल मीडिया पर छाई रहीं. इसके साथ ही देशभर के अलग-अलग हिस्सों से अलग-अलग तरह के पंडाल की तस्वीरें दिखीं.
महानवमी के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मां सिद्धिदात्री की कृपा से हम सब अपनी सिद्धियों को प्राप्त करें। pic.twitter.com/fTNNlPEQU3
— Narendra Modi (@narendramodi) October 7, 2019
Also read ये भी पढ़ें- इस नवरात्रि अपने दोस्तों, करीबियों को फोटो, मेसेज भेज करें विश