शिवसेना की मांग, सावरकर को दिया जाए भारत रत्न

शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की है शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया है कि सावरकर हिंदू राष्ट्र के समर्थक थे लिहाजा पहले की सरकारों ने उनकी उपेक्षा की.

Advertisement
शिवसेना की मांग, सावरकर को दिया जाए भारत रत्न

Admin

  • September 15, 2015 4:01 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की है शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया है कि सावरकर हिंदू राष्ट्र के समर्थक थे लिहाजा पहले की सरकारों ने उनकी उपेक्षा की.
 
सावरकर का पूरा नाम विनायक दामोदर सावरकर था. महाराष्ट्र के नासिक में जन्मे वीर सावरकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा से जुड़े थे. 1904 में सावरकर ने अभिनव भारत की स्थापना की थी . 28 मई 1883 को जन्मे सावरकर का निधन 26 फरवरी 1966 को हुआ था. हिंदू राष्ट्र की राजनीतिक विचारधारा को विकसित करने का श्रेय सावरकर को ही जाता है . बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह के घर में लगी वीर सावरकर की ये तस्वीर उसकी गवाह हैं.
 
सावरकर को अंग्रेजी हुकुमत ने नासिक जिले के कलेक्टर की हत्या की साजिश के आरोप में काला पानी की सजा दी थी .  अंडमान के जिस सेल्युलर जेल में सावरकर बंद थे वहां संजय राउत ने पुरस्कार समारोह आयोजित करने की भी मांग की है.

Tags

Advertisement