India vs South Africa: भारत ने पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 203 रनों से हराया, रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन रहे जीत के हीरो

India vs South Africa, India beat South Africa by 203 Runs: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली की टीम इंडिया ने अफ्रीकी टीम को 203 रनों से धूल चटाई. इस मैच में टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत की जीत में अहम योगदान दिया.

Advertisement
India vs South Africa: भारत ने पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 203 रनों से हराया, रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन रहे जीत के हीरो

Aanchal Pandey

  • October 6, 2019 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने अफ्रीकी टीम पर 203 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अफ्रीकी टीम के किसी भी बल्लेबाज को पिच पर टिकने नहीं दिया और एक-एक कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. 

भारत की जीत में रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने अहम योगदान निभाया. टीम इंडिया के 395 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 191 रनों पर ढेर हो गई. टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने 4, मोहम्मद शमी ने 5 और रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट झटकर अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी और भारत को 203 रनों से जीत दिला दी. 

इस टेस्ट मैच में विराट कोहली की टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर मयंक अग्रवाल (215) और रोहित शर्मा (176) के रनों की बदौलत 502 रनों पर घोषित की थी. वहीं इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी में एल्गर (160) और क्विंटन डि कॉक (111) रनों की बौदलत 431 रनों पर ऑलआउट हो गई.

टीम इंडिया की दूसरी पारी में 71 रनों की बढ़त के साथ मैदान पर उतरी और रोहित शर्मा (127) चेतेश्वर पुजारा (81) के रनों की बौदलत चार विकेट के नुकसान पर 323 रन बनाकर पारी घोषित की दी और दक्षिण अफ्रीका के सामने 395 रनों का लक्ष्य रखा. लेकिन अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच के  पुरस्कार से नवाजा गया.

Happy Birthday Rishabh Pant: डेब्यू टेस्ट में छक्का जड़कर खाता खोलने वाले टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत का आज है बर्थडे, जन्मदिन पर जानें उनके कुछ खास रिकॉर्ड

India vs South Africa 1st Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल ने जड़ा दोहरा शतक, ऐसा कारनामा करने वाले बने टीम इंडिया के 23वें क्रिकेटर

Rohit Sharma Breaks Records India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में शतक जड़ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Tags

Advertisement