Karwa Chauth 2019: करवा चौथ व्रत पर सुहागिन महिलाएं क्या करें और क्या ना करें, जानें शुभ पूजा मूहुर्त
Karwa Chauth 2019, Karwa Chauth Vrat Par Kya Karein Kya Na Karei: करवा चौथ 2019 इस वर्ष 17 अक्टूबर 2019 को पड़ रहा है. शादीशुदा महिलाओं के लिए इस व्रत का खास महत्व होता है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे पहली बार करवा चौथ का व्रत रख रहीं महिलाएं क्या करें क्या न करें.
October 4, 2019 12:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago
नई दिल्ली. Karwa Chauth 2019: पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं हर वर्ष करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस वर्ष करवा चौथ 17 अक्टूबर 2019 को पड़ रहा है. शादीशुदा महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत काफी महत्वपूर्ण होता है. कुछ महिलाएं इस बार पहली बार करवा चौथ का व्रत रख रही होगीं. ऐसे में उन्हें पता होना जरूरी है कि करवा चौथ के व्रत पर क्या करें और क्या न करें. इस दिन महिलाओं को खास ध्यान रखना होता है जिससे उनका करवा चौथ का व्रत सफल हो और उनकी मनोकामना पूरी हो.
करवा चौथ का व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है. इस दिन महिलाएं बिना कुछ खाए-पिए निर्जल व्रत रखती हैं और शाम को चंद्रमा को अर्घ देकर अपने व्रत को खोलती हैं. जिन महिलाओं का यह पहला करवा चौथ है तो जरूरत है कुछ सावधानिय बरतने की, जिससे उनके व्रत में कुछ अड़चन ना आए. आई जानते हैं कि करवा चौथ के व्रत पर क्या करें और क्या ना करें.
करवा चौथ व्रत के दिन महिलाए क्या करें: Things To Do On Karwa Chauth 2019
करवा चौथ व्रत रखने वाली महिलाए सिर्फ लाल रंग या पीले रंग के कपड़े ही पहनें. इन दोनों रंगों को शुभ माना जाता है. जिनकी नई शादी हुई है, वे अपने शादी के जोड़े को इस दिन जरूर पहनें.
महिलाएं सुबह उठकर अपने घर में पति व बड़ों के पैर अवश्य छुएं. ऐसा करने से उनके परिवार में सुख और सम्रद्धि बनी रहती है.
करवा चौथ की कथा जरूर करें. महिलाएं घरों में इकट्ठा होकर करवा चौथ की कथा करें और गीत गाएं.
करवा चौथ पर सास की ओर उनकी बहुओं को सरगी जरूर देनी चाहिए. सरगी में सास अपनी बहू को नए कपड़े, श्रंगार का सामान, मिठाई आदि दें. बहुएं सरगी में दी गई मिठाई से ही अपना व्रत खोलती हैं.
महिलाएं अपनी पति की नजर उतारें. माना जाता है कि इस दिन ऐसा करने से उनकी नकारात्क ऊर्जा समाप्त हो जाती है.
शाम को जब व्रत खोलें तो चंद्रमा को अर्घ देते समय चांद के सामने अपने पति के नाम का दीपक जलाएं.
महिलाएं पहले अपने पति के हाथ से पानी पिएं और खाने का पहला निवाले पति को खिलाने के बाद उनके हाथ से अन्न ग्रहण करें.
इस दिन अपनी सास का आशीर्वाद अवश्य लें क्यों कि बिना उनका आशीर्वाद लिए आपका करवा चौथ का व्रत अधूरा ही रहता है.
करवा चौथ पर महिलाएं क्या ना करें: Things To Not Do On Karwa Chauth 2019
महिलाएं इस दिन सफेद या काले रंग के कपड़े ना पहनें. इस रंग के कपड़े पहनना अशुभ माना जाता है.
व्रत रखने वाली महिलाएं दोपहर के समय बिल्कुल भी नींद ना लें. वहीं अगर घर का कोई सदस्य सो रहा है तो उठाने की कोशिश ना करें. ऐसा कहा गया है कि करवा चौथ के दिन किसी सोते हुए को उठाना अशुभ होता है.
महिलाएं करवा चौथ के दिन कथा के बाद शुभ बातें करें. किसी की चुगली, निंदा या किसी के बारे में अपशब्द ना बोलें.
करवा चौथ व्रत के दिन घर में कैंची का इस्तेमाल ना करें. घर में कैंची का प्रयोग करने पर अशांति का माहौल हो सकता है.
घर में महिलाएं किसी बड़े बुजुर्ग जैसे- मां, सास ससुर आदि का अपमान ना करें. अगर ऐसा करती हैं तो आपका व्रत रखना व्यर्थ हो सकता है.
करवा चौथ पर पति से झगड़ा ना करें. शास्त्रों में कहा गया है कि ऐसा करने पर आपको फल नहीं मिलेगा और पाप की भागीदार हो जाएंगी.
पति की सभी आज्ञा को मानने का प्रयास करें. करवा चौथ के दिन ऐसा करना आपके लिए अति आवश्यक होता है
अपने श्रंगार का सामान महिलाएं ना किसी को दान में दें और न ही किसी से दान में लें.