Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • SSC Exam Calendar 2019-20: एसएससी एग्जाम नया कैलेंडर जारी, अगले डेढ़ साल में होंगी 26 परीक्षाएं @ssc.nic.in

SSC Exam Calendar 2019-20: एसएससी एग्जाम नया कैलेंडर जारी, अगले डेढ़ साल में होंगी 26 परीक्षाएं @ssc.nic.in

SSC Exam Calendar 2019-20, SSC Exams Ka Naya Calendar: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. दरअसल स्टाफ सिलेक्शन कमीशन, SSC ने अगले डेढ़ साल मेंआयोजित होने वाले सभी एग्जाम्स का कैलेंडर जारी कर दिया है. कैलेंडर में सभी बड़ी परीक्षाओं जैसे सीजीएल, सीएचएसएल, जूनियर इंजीनियर जेई की परीक्षा तारीख का ऐलान कर दिया गया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम कैलेंडर को चेक कर सकते हैं.

Advertisement
SSC Exam Calendar 2019-20
  • October 4, 2019 10:27 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. SSC Exam Calendar 2019-20: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2019-20 परीक्षाओं के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. एसएससी की ओर से जारी किए गए कैलेंडर को उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. कैलेंडर के मुताबिक अक्टूबर 2019 से मार्च 2020 के बीच 26 एसएससी की ओर से 26 परीक्षाओं को आयोजित किया जाएगा. इनमें सबसे बड़ी परीक्षाएं जैसे- सीजीएल सीएचएसएल परीक्षाएं मार्च 2020 में आयोजित की जाएंगी.

कर्मचारी चयन आयोग, SSC की ओर से 1 अक्टूबर 2019 से लेकर 31 मार्च 2021 के बीच होने वाली परीक्षाओं के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी किया गया है. जारी किए गए कैलेंडर के मुताबिक कंबाइन्ड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम, CGL 2019 टियर-1 की परीक्षा 2 से 11 मार्च 2020 के बीच आयोजित की जाएगी. वहीं कंबाइन्ड हायर सेकेंडरी (10+2) एग्जाम 30 मार्च से 2 अप्रैल 2020 तक आयोजित किया जाएगा. सीजीएल 2019 के लिए उम्मीदवार 22 सितंबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं, वहीं सीएचएसएल के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10 जनवरी 2020 तक का समय दिया गया है. पिछले साल की सीजीएल परीक्षा 2018 के टियर-3 राउंड का आयोजन इस साल दिसंबर महीने की 29 तारीख को किया जाएगा.

उम्मीदवार एसएससी परीक्षा कैलेंडर को नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं.

एसएससी एग्जाम नया कैलेंडर 2019-20 Direct LinkSSC Exam Calendar 2019-20

अन्य परीक्षाओं की बात करें तो सीएपीएफ और दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर व सीआईएसएफ में एएसआई के पदों पर होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर को समाप्त हो रही है. सब इंस्पेक्टर की यह परीक्षा 9 दिसंबर-13 दिसंबर 2019 तक कराई जाएगी. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे 16 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. जूनियर इंजीनियर 2018 की परीक्षा (पेपर-II) 29 दिसंबर 2012 आयोजित की जाएगी. जूनियर हिंदी ट्रांस्लेटर एग्जाम 16 फरवरी 2020 को आयोजित किया जाएगा. स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी की परीक्षा 5 से 7 मई तक आयोजित की जाएगी. जूनियर इंजीनियर 2019 की परीक्षा (पेपर-1) एग्जाम 30 मार्च से 2 अप्रैल 2020 तक आयोजित की जाएगी. वहीं जेई 2019 पेपर-II का आयोजन 21 जून 2020 को आयोजित की जाएगी.

IBPS RRB Clerk Mains Admit card 2019: आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, ibps.in पर करें चेक 

SSC MTS Answer Key 2019: श्रीनगर सेंटर पर आयोजित हुई एसएससी एमटीएस परीक्षा की आंसर की जारी, ssc.nic.in पर करें चेक

Tags

Advertisement