Dusshera 2019: 8 अक्टूबर को मनाया जाएगा दशहरा, जानें इसका महत्व और रावण दहन का शुभ मुहूर्त

Dusshera 2019: 8 अक्टूबर को देशभर में दशहरा का त्योहार मनाया जाएगा. दशहरा का त्योहार असत्य पर सत्य की विजय के लिए मनाया जाता है. दशहरे के दिन कई जगहों पर रावण दहन का विशाल आयोजन होता है. कहा जाता है कि रावण के पुतले को जला हर इंसान अपने अंदर के अहंकार, क्रोध का नाश करता है. ऐसे में आइए जानते हैं दशहरा का महत्व और रावण दहन का शुभ मुहूर्त

Advertisement
Dusshera 2019: 8 अक्टूबर को मनाया जाएगा दशहरा, जानें इसका महत्व और रावण दहन का शुभ मुहूर्त

Aanchal Pandey

  • October 3, 2019 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. दशहरा हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है. नवरात्रि को नौ दिन पूरे होने के बाद अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथी को दशहरा मनाया जाता है. हिंदू शास्त्रों के अनुसार इसी दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था और मां दुर्गा ने 9 रात और 10 दिन के युद्ध में राक्षक महिषासुर को हराया था. नवरात्रि का त्यौहार 7 अक्टूबर को महानवमी के साथ समाप्त होगा और 8 अक्टूबर 2019 को देशभर में दशहरा के त्योहार को असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है. दशहरा को विजयदशमी के नाम से भी जाना जाता है.

दशहरा 2019 तारीख और शुभ मुहूर्त: Dusshera 2019 Date Shubh Muhurat

दशहरा 2019 तारीख- 8 अक्टूबर

विजय मुहूर्त- 14:04 से 14:50

अपराह्न पूजा समय- 13:17 से 15:36

दशमी तिथि आरंभ- 12:37 (7 अक्टूबर)

दशमी तिथि समाप्त- 14:50 (8 अक्टूबर)

दशहरे के दिन कई जगहों पर रावण दहन का विशाल आयोजन होता है. नवरात्रि में शुरू होने वाली रामलीला का मंचन दशमी को यानी दशहरा के दिन रावण दहन के साथ समाप्त होता है. कहा जाता है कि रावण के पुतले को जला हर इंसान अपने अंदर के अहंकार, क्रोध का नाश करता है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में इस त्यौहार को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. कुछ इलाकों में को दशहरे का मेला भी आयोजित होता है.

विजयदशमी के दिन शस्त्र पूजा और नए काम को शुरू करने की भी परंपरा है. कहा जाता है कि इस दिन जो भी नए काम शुरू किए जाते हैं वो सफल जरूर होते हैं. इस दिन वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, सोना, आभूषण, नए वस्त्र खरीदना काफी शुभ माना जाता है. दशहरे वाले दिन नीलकंठ भगवान के दर्शन करना का भी विधान है.

Navratri 2019 5th Day Skandmata Puja: नवरात्रि के पांचवें दिन इस विधि से करें मां स्कंदमाता की पूजा, बरसेगी कृपा, होगी योग्य संतान की प्राप्ति

Shardiya Navratri 2019: नवरात्र के नौ दिन इन चीजों को ना खाएं, नहीं तो नाराज हो जाएंगी मां दुर्गा, देवी भगवती पुराण के मुताबिक नवरात्र के दिनों में 9 चीजों को खाने से करें परहेज

Tags

Advertisement