Pakistan Ne Sri Lanka Ko ODI Series Mein 2-0 Se Haraya: पाकिस्तान ने कराची में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को 5 विकेटे से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली. पाकिस्तान की जीत के हीरो आबिद अली रही जिन्होंने तेज तर्रार 74 रन बनाए. उनके अलावा फखर जमां और हैरिस सोहैल ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं. आबिद अली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. श्रीलंका की टीम बीते 10 साल में पहली बार पाकिस्तान के दौरे पर गई है.
कराची. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कराची में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में मेजबान टीम ने श्रीलंका 5 विकेट हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-0 कब्जा कर लिया. पाकिस्तान को इस मैच को जिताने में अहम भूमिका फखर जमां, आबिद अली और हैरिस सोहैल ने निभाई. इन तीनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़े. इन सभी बल्लेबाजों ने श्रीलंका के सलामी बैट्समैन दानुष्का गुनाथिलका के शतक पर पानी फेर दिया. गुनाथिलका ने श्रीलंका की तरफ से 133 रनों की पारी खेली थी. पिछले तीन साल में किसी भी टीम के खिलाफ बाद में बैटिेंग करते हुए सबसे बड़ा लक्ष्य चेज किया है. 74 रनों की पारी खेलने वाले आबिद अली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. इससे पहले दोनों टीमों बीच खेला गया पहला एकदिवसीय मैच बारिश के चलते नहीं हो सका था.
कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. श्रीलंका की शुरुआत ठीक नहीं ही और पहला विकेट सिर्फ 13 रनों पर गिर गया. सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो 4 रन बनाकर आउट हुए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे लाहिरू थिरमाने और दानुष्का गुनाथिलका ने श्रीलंका की पारी को आगे बढ़ाया. इन दोनों बल्लेबाजों ने 88 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान को संभाला. थिरमाने 36 रन बनाकर आउट हुए. वहीं दूसरी तरफ सलामी बल्लेबाज गुनाथिलका जमे रहे. मध्यक्रम में डेब्यूटैंट मिनोद भानुका ने 36 और दासुन शानाका ने 43 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं. गुनाथिलका 133 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह श्रीलंका ने 9 विकेट पर 297 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए.
Well done boys!
Pakistan take the #PAKvSL ODI series 2-0! 🏆 pic.twitter.com/Jzb4qqaDh1
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 2, 2019
https://youtu.be/JkWnNzlt60E
जीतने के लिए 298 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत की. पाकिस्तान का पहला विकेट 123 रनों पर गिरा. सलामी बल्लेबाज आबिद अली 74 रन बनाकर आउट हुए. जबकि फखर जमां ने 76 रनों की पारी खेली. मध्यक्रम में बाबर आजम और सरफराज अहमद के सस्ते में आउट होने के बाद एक बार ऐसा लगा कि श्रीलंका की टीम इस मुकाबले में वापसी करेगी. लेकिन हैरिस सोहैल ने तेज-तर्रार अर्धशतकीय पारी खेलकर श्रीलंका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अंत में इफ्तिखार अहम ने अटैकिंग बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंद शेष रहते पाकिस्तान को जीत दिला दी. श्रीलंका की तरफ से सबसे अधिक दो विकेट नुवान प्रदीप ने लिए.