Twitter Server Problem Tweetdeck Down: ट्विटर के सर्वर में दिक्कत, ट्वीट करने में लोगों को हो रही परेशानी

Twitter Server Problem Tweetdeck Down, Twitter ke server me dikkat ke karan tweetr karne me pareshani: बुधवार सुबह से ट्विटर के सर्वर में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को ट्वीट करने में परेशानी हो रही है. लोगों के परेशानी की जानकारी देने के बाद ट्विटर ने आधिकारिक अकाउंट के जरिए इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि इस परेशानी को सुधारा जा रहा है. ट्विटर ने अभी तक इसके कारण की पुष्टि नहीं की है.

Advertisement
Twitter Server Problem Tweetdeck Down: ट्विटर के सर्वर में दिक्कत, ट्वीट करने में लोगों को हो रही परेशानी

Aanchal Pandey

  • October 2, 2019 2:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. बुधवार सुबह से लोगों को ट्वीट प्राप्त करने में परेशानी का सामना हो रहा है. लोगों को ट्वीट नहीं मिल रहे हैं. ये केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में है. दरअसल ट्विटर के सर्वर में किसी परेशानी के कारण इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है. एक वैश्विक आउटेज के कारण ट्विटर और ट्वीट डेक दोनों के बड़ी संख्या में उपयोगकर्ताओं को परेशानी हो रही है. ट्विटर ने कहा है कि वह इन मुद्दों से अवगत है और इसकी जांच कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस कारण लोगों को ट्वीट देखने, ट्वीट करने, फोटो या वीडियो डाउनलोड करने और डीएम करने में परेशानी हो रही है.

इस बारे में ट्विटर ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि हम ट्विटर और ट्वीटडेक पर आउटेज का अनुभव कर रहे हैं. आपको ट्वीट करने, सूचनाएं प्राप्त करने या डीएम देखने में समस्या हो सकती है. वर्तमान में हम इसको ठीक करने पर काम कर रहे हैं, और ये जल्द ही सामान्य हो जाना चाहिए.

ट्विचर ने इस बात की जानकारी तो दे दी है कि समस्या का हल निकालने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, इस बात का कोई विवरण नहीं दिया गया है कि आउटेज का क्या कारण है. इस समस्या का सामना जापान, कनाडा और भारत के अलावा वैश्विक रूप से 4,000 से अधिक यूजर्स को हुआ. आउटेज मॉनिटरिंग वेबसाइट Outage.report द्वारा इसकी रिपोर्ट की गई हैं. एक ट्विटर प्रतिनिधि ने पहले कहा था कि कंपनी ट्वीटडेक के साथ परेशानी की जांच कर रही थी. बता दें कि ट्वीटडेक मुख्य रूप से कई ट्विटर खातों पर एक साथ ट्वीट देखने की सुविधा है. ये ज्यादातर पत्रकारों, मीडिया हाउस और अन्य कंटेंट राईटर द्वारा उपयोग किया जाता है.

विशेष रूप से, ट्वीटडेक में लॉग इन करने का प्रयास उपयोगकर्ताओं को ट्विटर की वेबसाइट पर वापस भेज रहा था. हम ट्वीटडेक में लॉग इन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. सूचनाओं में कहा जा रहा था कि ट्वीटडेक को अब आपके मुख्य खाते तक पहुंचने की अनुमति नहीं है. अनधिकृत पहुंच को रोकने के लिए आपको लॉग आउट किया जाएगा.

Single Use Plastic Ban Messages: गांधी जयंती के मौके पर देशभर में उठी सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने की आवाज, इन मैसेजेस के जरिए दें प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश

Facebook CEO Mark Zuckerberg Leak Audio: प्राइवेसी मामले पर फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग अमेरिकी सरकार पर केस करने को तैयार, लीक ऑडियो में खुलासा

https://www.youtube.com/watch?v=4wfaj2HpqV0

Tags

Advertisement