Bihar Patna Rains Latest Photos Videos, Bihar Me Baad Ki Video Aur Photos: बिहार में बाढ़ के कारण हाहाकार मची है. पटना के कई इलाके पानी में डूब गए हैं. लोगों की मदद के लिए, राहत बचाव कार्य के लिए और बाढ़ में फंसे लोगों तक ऱाहत सामग्री पहुंचाने के लिए 22 एनडीआरएफ की टीम लगाई गई हैं. वहीं इस बीच मशहूर लोकगायिका शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा ने एसडीआरएफ की टीम पर आरोप लगाया है कि उन्हें दूध देने से मना कर दिया गया. उन्होंने इसकी एक वीडियो भी शेयर की है. इस वीडियो में दिख रहा है कि वो दूध मांग रहे हैं और एसडीआरएफ की टीम के पास दूध होते हुए भी वो उन्हें दूध नहीं दे रहे हैं.
पटना. बिहार के पटना में भारी जल जमाव और पूरे बिहार में एक दर्जन से अधिक जिलों में बाढ़ और तीन दिनों तक भारी बारिश के बाद, न केवल सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है इसने राज्य सरकार को भी अपने महत्वाकांक्षी जल जीवन हरियाली अभियान के बहुप्रतीक्षित लॉन्च को टालने के लिए मजबूर कर दिया है. 2 अक्टूबर को इस अभियान को लॉन्च किया जाना था. अधिकारियों ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित महात्मा गांधी की 150 वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. शिक्षा विभाग ने 2 अक्टूबर को स्कूलों में जल भराव और बाढ़ के मद्देनजर कार्यों को स्थगित कर दिया है. पहले की अधिसूचना के अनुसार, सभी स्कूलों को महात्मा गांधी की 150 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए 2 अक्टूबर को खुले रहने का आदेश दिया गया था.
वहीं आम जीवन की बात करें तो जनता बदहाल है. इलाकों में पानी भरने से लोग घरों में फंसे हैं. लोग आम चीजों जैसे खाना, पानी और दूध के लिए भी तरस गए हैं. हालांकि सरकार ने एनडीआरएफ की 22 टीमें तैनात की हैं जो लोगों तक बचाव और राहत सामग्री पहुंचा रही हैं. इसी बीच मशहूर लोकगायिका शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा ने एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने वीडियो में बताया है कि एसडीआरएफ की टीम से वो दूध मांग रहे हैं लेकिन टीम दूध होते हुए भी नहीं दे रही है.
बता दें कि हाल ही में शारदा सिन्हा को बाढ़ के कारण फंसे होने पर बचाया गया था. शारदा सिन्हा बारिश के कारण 18 घंटों तक घर में फंस गई थीं. इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन ने टीम भेजकर उन्हें बचाया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. शारदा सिन्हा ने कहा था कि ये उनके जीवन का सबसे कठिन समय है. इसी के कुछ दिन बाद अब उनके बेटे अंशुमन ने फेसबुक पर वीडियो शेयर किया है. उन्होंने वीडियो में दिखाया है कि वो एसडीआरएफ टीम से दूध मांग रहें हैं लेकिन बोट में दूध भरा होने पर भी टीम के अधिकारी उन्हें दूध नहीं दे रहे हैं.
अंशुमन ने वीडियो के साथ लिखा, दुख के साथ साथ क्रोध भरा है. पीड़ित महसूस कर रही है बिहार सरकार जबकि इतने पीड़ा की ज़रूरत है नही इस केस में. आपदा प्राकृतिक है, नक्षत्र हथिया है, शनि का प्रकोप है इन सब बहानों के बीच क्या एसडीआरएफ भी शनि के कारण बेशर्म और बेहया हो गयी है? पैर के नीचे दूध के पैकेट दबा के रखे हैं, पूछने पे वर्दी धारी ने कहा दूध इनका अपना है. कैसा लगेगा ऐसे सरकार की क्षत्र छाया में रहने में. कितना गंदा लग रहा है क्या बताऊं.
https://www.facebook.com/anshumansinha83/videos/10157186504750862/
देखिए इस आपदा की कुछ और वीडियो और फोटो
पटना के कंकरबाग इलाके में बाढ़ की चपेट में आने से बचाई गई एक महिला परेशानी को याद करते हुए रोने लगी.
#WATCH A woman who was rescued from flooded Kankarbagh area of Patna breaks down while trying to recall her ordeal. #Bihar pic.twitter.com/0DQcnQlPkl
— ANI (@ANI) October 2, 2019
शहर में बाढ़ के कारण पटना के कंकरबाग पुलिस स्टेशन में पानी घुस गया.
Bihar: Water enters Kankarbagh Police Station in Patna due to flooding in the city. #BiharFlood pic.twitter.com/nudCtuktze
— ANI (@ANI) October 2, 2019
अस्पताल में पानी भरा
https://twitter.com/i_theindian/status/1178375370547949568
एक ट्विटर यूजर ने फोटो शेयर करके दिखाया उसके घर का निचला माला पूरी तरह डूब गया.
Our house in Rajendra Nagar road no 9 house no 244 is submerged.
My grandparents are stranded on the terrace.
Despite repeated calls no rescue has been done.
Can anyone help. We are ready to pay for helicopter rescue.
Call me 9386594139#PatnaRains #patnafloods #BiharFlood pic.twitter.com/85VzsfSrUS— Siddharth Agarwal (@Siddharthmetal) September 29, 2019
This ain't only a natural calamity but someone's Irresponsibility #patnafloods #PatnaRains #BiharRains #BIHARfloods pic.twitter.com/Ujpq35lOpM
— Ttyl@p (@saurabhbharti95) September 29, 2019
Bihar Rains Flood: जल प्रलय में डूब गया बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सुशासन!