पटना. बिहार विधानसभा चुनावों के लिए एनडीए ने सीटों का ऐलान कर दिया है. सीटों के बटवारे में जीतन राम मांझी की उपेक्षा को लेकर पप्पू यादव ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि पहले मांझी का इस्तेमाल नीतीश ने किया था और वही काम बीजेपी भी कर रही है.
इसके अलावा जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा है कि हमारे यहां मांझी के पास 140 MLA थे, वहां लड़ने के लिए 20 सीटें मिली हैं. ये महादलितों का महा अपमान है. आपको बता दें आज ही प्रेस कांफ्रेंस में एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर ऐलान हुआ है.
बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों में से 160 पर बीजेपी, 40 सीटों पर रामविलास पासवान की एलजेपी, उपेंद्र कुशवाहा की RSLP 23 सीटों पर और जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तान आवामी मोर्चा 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि शाह ने कहा कि मांझी के कुछ उम्मीदवार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.