संभल कर रहें, दिल्ली में बढ़ रहे डेंगू के मामले

कुछ ही दिन पहले डेंगू से बच्चे की मौत के बाद उसके माता-पिता के खुदखुशी कर लेने का मामला सामने आया था. आपको बता दें कि दिल्ली में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले पांच सालों की तुलना में इस बार दिल्ली में डेंगू के आंकड़े डराने वाले हैं. आंकड़ों के मुताबिक़, 5 सितम्बर तक डेंगू के 1529 मामले सामने आए हैं. 2009 के बाद से अभी तक डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. 2009 मे डेंगू के 1512 मामले सामने आए थे.

Advertisement
संभल कर रहें, दिल्ली में बढ़ रहे डेंगू के मामले

Admin

  • September 14, 2015 6:32 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली.  कुछ ही दिन पहले डेंगू से बच्चे की मौत के बाद उसके माता-पिता के खुदखुशी कर लेने का मामला सामने आया था. आपको बता दें कि दिल्ली में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है.  पिछले पांच सालों की तुलना में इस बार दिल्ली में डेंगू के आंकड़े डराने वाले हैं.  आंकड़ों के मुताबिक़, 5 सितम्बर तक डेंगू के 1529 मामले सामने आए हैं. 2009 के बाद से अभी तक डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.  2009 मे डेंगू के 1512 मामले सामने आए थे.
 
मेडिकल स्पेशलिस्ट की मानें तो अभी डेंगू के मामले और बढ़ सकते हैं. दिल्ली के तापमान में गिरावट नहीं आई है जिसके बाद से डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है. दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को निर्देश जारी कर कहा है कि वे डेंगू के किसी भी मरीज को दाखिल करने से मना न करें.  सभी अस्पतालों से डेंगू के मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ाने को भी कहा गया है.  
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement