Who is New IAF Chief RKS Bhadauria: नए वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया बोले- बालाकोट जैसी सर्जिकल स्ट्राइक करने को हमेशा तैयार है इंडियन एयरफोर्स

Who is New IAF Chief RKS Bhadauria, Naye Vayusena Pramukh Rakesh Bhadauria Balakot Surgical Strike Ko lekar Bole: राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने नए एयर चीफ मार्शल यानी वायुसेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. बीएस धनोआ ने आरकेएस भदौरिया को रविवार को एयरफोर्स चीफ का पदभार सौंपा. इस दौरान राकेश भदौरिया ने कहा कि वे बालाकोट जैसी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर हमेशा तैयार हैं. भारतीय वायुसेना किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने के लिए हमेशा तत्पर है. आइए जानते हैं कि कौन हैं नए वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया.

Advertisement
Who is New IAF Chief RKS Bhadauria: नए वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया बोले- बालाकोट जैसी सर्जिकल स्ट्राइक करने को हमेशा तैयार है इंडियन एयरफोर्स

Aanchal Pandey

  • September 30, 2019 1:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने भारतीय वायुसेना के नए एयर चीफ मार्शल का कार्यभार संभाला है. पूर्व वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने सोमवार को आरकेएस भदौरिया को कार्यभार सौंपा. नए वायुसेना प्रमुख के रूप में पदभार संभालते ही एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने कहा कि बालाकोट जैसी एयर सर्जिकल स्ट्राइक के लिए हम हमेशा तैयार हैं. आपको बता दें कि राकेश कुमार सिंह एयर फोर्स के सबसे जाबांज पायलटों में से एक हैं. इसके लिए उन्हें तीन बार सैन्य पदकों से सम्मानित भी किया जा चुका है.

जब वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया से पूछा गया कि क्या एयरफोर्स एक और बालाकोट जैसी स्ट्राइक के लिए तैयार हैं, तो उन्होंने कहा कि हम तब भी तैयार थे, हम अगली बार भी तैयार रहेंगे. वायुसेना हर तरह की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. भदौरिया ने कहा कि पाकिस्तान बालाकोट टेरर कैंप को फिर से सक्रिय करने में लगा है. इसके बारे में हमें जानकारी है. जब जरूरत होगी, हम आवश्यक कदम जरूर उठाएंगे.

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान भारत को न्यूक्लियर वॉर की धमकी दे रहे हैं. न्यूक्लियर को लेकर यह उनकी समझ है. हमारी समझ अलग है और इसको लेकर हम अपना अलग से विश्लेषण करते हैं.

आपको बता दें कि भदौरिया को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर, परम विशिष्ट सेवा पदक, अति विशिष्य सेवा पदक और वायुसेना पदक से सम्मानित किया जा चुका है. भदौरिया वायुसेना के सबसे जांबाज पायलट हैं. उन्हें 26 अगल-अलग तरह के फाइटर जेट और मालवाहक एयरक्राफ्ट उड़ाने में महारथ हासिल है. उन्हें 4250 घंटे तक एयरक्राफ्ट उड़ाने का अनुभव है. राफेल विमान को वे उड़ा चुके हैं. उनका कहना है कि यदि ऐसे दो विमान भी हमारे पास हो तो पाकिस्तान नापाक हरकत कभी नहीं करे. 

इसके अलावा राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने बतौर एयर अफसर कमांडिंग इन चीफ भी काम किया है. भदौरिया ने इसी साल मई में वायुसेना के उपप्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला था. दस दिन पहले ही रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सरकार ने नए वायुसेना प्रमुख के रूप में भदौरिया के नाम पर मुहर लगाई.

एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया, भर चुके हैं राफेल की उड़ान

अमेरिका से लौटने के बाद पाक पीएम इमरान खान ने फिर भारत को दी धमकी, पीओके जाने से पहले बोले- कश्मीरियों के हक के लिए करेंगे जिहाद

Tags

Advertisement