Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Narendra Modi In Man Ki Baat: टेनिस स्टार रफेल नडाल और देनिल मेदवेदेव के मुरीद हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मन की बात में बोले- जीतने वाले का जोश और हारने वाली की विनम्रता देखने लायक थी

PM Narendra Modi In Man Ki Baat: टेनिस स्टार रफेल नडाल और देनिल मेदवेदेव के मुरीद हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मन की बात में बोले- जीतने वाले का जोश और हारने वाली की विनम्रता देखने लायक थी

PM Narendra Modi In Man Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम आज युवाओं की सकारात्मक सोच की बात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं में सकारत्मक सोच की महत्ता के लिए यूएस ओपन 2019 के उपविजेता रहे रूसी टेनिस स्टार देनिल मेदवेदेव की खेल भावना की जिक्र किया और उनसे सीखने की अपील की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूएस ओपन 2019 जितने चर्चे राफेल नाडाल के जीत के थे उतने ही चर्चे हारने वाली खिलाड़ी देनिल मेदवेदेव के स्पीच के थे. पीएम ने कहा कि एक ही मैच में हारने वाले का जोश और जीतने वाले की विनम्रता दोनों ही देखने को लायक थी.

Advertisement
PM Narendra Modi In Man Ki Baat
  • September 29, 2019 1:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. PM Narendra Modi In Man Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम आज युवाओं की सकारात्मक सोच की बात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं में सकारत्मक सोच की महत्ता के लिए यूएस ओपन 2019 के उपविजेता रहे रूसी टेनिस स्टार देनिल मेदवेदेव की खेल भावना की जिक्र किया और उनसे सीखने की अपील की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूएस ओपन 2019 जितने चर्चे राफेल नाडाल के जीत के थे उतने ही चर्चे हारने वाली खिलाड़ी देनिल मेदवेदेव के स्पीच के थे. पीएम मोदी ने देश के युवाओं से इन दोनों टेनिस स्टार खिलाड़ियों की खेल भावना और विनम्रता से प्रेरणा लेने की अपील की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूएस ओपन 2019 के फाइनल मुकाबले में उपविजेता रहे रूसी खिलाड़ी देनिल मेदवेदेव की सादगी और परिपक्वता प्रभावित करने वाली थी. मोदी ने कहा कि वह इस युवा खिलाड़ी के भाषण से खूब प्रभावित हुए. पीएम मोदी ने यूएस ओपन फाइनल मुकाबले का जिक्र करते हुए कहा कि मेदवेदेव अभी थोड़ी देर पहले मुकाबला हारे थे. कोई और होता तो वह उदास होता लेकिन मेदवेदेव ने अपनी बातों से सभी के चेहरों पर मुस्कान ला दी. पीएम ने कहा मेदवेदेव ने हारने के बाद भी नडाल की तारीफ की जो खेल भावना का जीता जागता सबूत हैं.

पीएम मोदी ने कहा यूएस ओपन जीतने वाली खिलाड़ी राफेल नडाल ने भी रूसी खिलाड़ी देनिल मेदवेदेव के खेल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि एक ही मैच में हारने वाले का जोश और जीतने वाले की विनम्रता दोनों ही देखने को लायक थीं. इसमें हर वर्ग और हर उम्र के सीखने के लिए काफी कुछ है. ये क्षण हार जीत से परे होते हैं. हार जीत मायने नहीं रखती. जिदगी जीत खाती है. दरअसल राफेल नाडाल से फाइनल मुकाबला हराने के बाद 23 वर्षीय युवा रूसी खिलाड़ी देनिल मेदवेदेव ने कहा कि सबसे पहले मैं राफेल नडाल को मुबारकबाद देना चाहूंगा. उन्होंने 19 ग्रैंड स्लैम जीते हैं. यह शानदार काम है. मैं उन्हें और उनकी टीम को मुबारकबाद देना चाहूंगा. आपके खिलाफ खेलना काफी मुश्किल है.

रूसी खिलाड़ी देनिल मेदवेदेव ने कहा कि जब मैं बड़ी स्क्रीन की ओर देख रहा था तो वह स्कीन पर नडाल के जीते सभी ग्रैंडस्लैम दिखा रहे थे. मैं सोच रहा था कि अगर मैं जीत गया तो वह स्क्रीन पर क्या दिखाएंगे. इस 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने कहा कि आपने जो टेनिस के लिए किया है वह लाजवाब है. आपने लाखों बच्चों को टेनिस खेलने के लिए प्रेरित किया. पांच सेटों तक चले इस फाइनल मुकाबले में रूसी खिलाड़ी देनिल मेदवेदेव ने नडाल को कड़ी टक्कर दी.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 दिनों के अपने ऐतिहासिक अमेरिकी दौरे को पूरा करके कल देर शाम दिल्ली लौटें. जहां पालम एयरपोर्ट पर हजारों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. पीएम मोदी के अमेरिका दौरे की बाते करें तो उन्हें 22 सितंबर को हाउडी मोदी इवेंट में 50 हजार से अधिक भारतीय अमेरिकी नागरिकों को संबोधित किया. 23 सितंबर को पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन पर आयोजित एक कान्फ्रेंस को संबोधित किया. 24 सितंबर को पीएम मोदी ने महात्मा गाधी के 150 वें जयंती के मौके पर यूएन में गांधी सोलर पार्क का उद्घाटन किया. वहीं 27 सितंबर को प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में शानदार भाषण दिया.

PM Narendra Modi In Mann Ki Baat: मन की बात कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर, टेनिस प्लेयर डेनिल मेदवेदेव का किया जिक्र, लोगों से की प्लास्टिक और ई-सिगरेट छोड़ने की अपील

PM Narendra Modi UN Speech India Delhi Welcome: यूएन में पाकिस्तान इमरान खान को हराकर स्वदेश लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्वागत समारोह में बोले पीएम- आज ही के दिन देश के जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक की वीरता को अंजाम दिया था

Tags

Advertisement