Breaking News Live Highlights: बिहार में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है और पटना समेत 13 जिलों में बाढ़ के हालात हैं. राजधानी पटना के कई इलाके डूब गए हैं और गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए अगले 3 दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई है. वहीं उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पंजाब, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश समेत रई राज्यों में अगले 2-3 दिन भारी बारिश के आसार हैं. जानें देश-विदेश के खबरों के अपडेट्स.
नई दिल्ली. Breaking News Live Updates: बिहार में भारी बारिश ने स्थिति इतनी खराब कर दी है कि राजधानी पटना समेत 13 जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को खासी दिक्कतें हो रही हैं और वे डर के साये में जी रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए अगले 3 दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई है. पटना शहर के कई इलाके डूब गए हैं और डाक बंगला समेत अन्य इलाकों में कमर भर पानी है. लोगों जरूरी काम करने और सामान खरीदने के लिए घर से भी नहीं निकल पा रहे हैं. पटना के साथ ही दरभंगा, बेगूसराय, भागलपुर, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, शेखपुरा समेत अन्य इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किए जाने के बाद मुख्यमंत्री सुरक्षा और राहत संबंधी सारे उपाय कर रहे हैं और जान-माल की क्षति के लिए सावधानी बरत रहे हैं. सीएम नीतीश ने प्रदेश में बाढ़ के मद्देनजर हाई लेवल मीटिंग बुलाई है.
बिहार के साथ ही उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पंजाब, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश समेत रई राज्यों में अगले 2-3 दिन भारी बारिश के आसार हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से बारिश प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव के लिए हरसंभव मदद को कहा है. शुक्रवार सुबह से कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. वहीं 29 सितंबर से नॉर्थ-ईस्ट राज्यों असम, मेघालय, त्रिपुरा, नगालैंड मिजोरम, मणिपुर में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
#Bihar: Vehicles wade through water at Dak Bunglow intersection in Patna, following heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/FxoH94w3Ze
— ANI (@ANI) September 28, 2019