Navratri 2019 Puja Samagri: नवरात्रि का नौ दिवसीय त्योहार बस तीन दिन बाद शुरू होने वाला है. देवी दुर्गा के भक्तों ने इस मौसम के लिए पहले से ही विस्तृत तैयारी शुरू कर दी है. दरअसल भारत में चार प्रकार के मौसमी नवरात्र मनाए जाते हैं. हालांकि जो सितंबर-अक्टूबर के महीनों में पड़ता है उसे शरद या शारदीय नवरात्रि कहा जाता है और यह सबसे ज्यादा मनाया जाने वाला त्योहार है.
नई दिल्ली. नवरात्रि का नौ दिवसीय त्योहार बस तीन दिन बाद शुरू होने वाला है. देवी दुर्गा के भक्तों ने इस मौसम के लिए पहले से ही विस्तृत तैयारी शुरू कर दी है. दरअसल भारत में चार प्रकार के मौसमी नवरात्र मनाए जाते हैं. हालांकि जो सितंबर-अक्टूबर के महीनों में पड़ता है उसे शरद या शारदीय नवरात्रि कहा जाता है और यह सबसे ज्यादा मनाया जाने वाला त्योहार है. इसके अलावा, शरद नवरात्रि, एक और चैत्र नवरात्रि है जिसे वसंत ऋतु के ठीक बाद मनाया जाता है. इस साल, शारदीय नवरात्रि का शुभ त्योहार 29 सितंबर से शुरू हो रहा है और 7 अक्टूबर तक चलेगा. इसके बाद 8 अक्टूबर 2019 को दशहरा मनाया जाएगा.
नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाती है, उस दिन सुबह का समय सबसे सही और शुभ माना जाता है. उस दिन सुबह जल्दी उठ जाएं नहाकर साफ सुथरे कपड़े पहन ले. अगर आप व्रत रखना चाहते हैं तो व्रत रखने का संकल्प लें. किसी बर्तन या जमीन पर मिट्टी की थोड़ी उंची बेदी बनाकर जो को बो दें. अब इस पर कलश स्थापना करें कलश में गंगा जल रखें उसके उपर कुल देवी की प्रतिमा या फिर लाल कपड़े में लपेट कर नारियल रख कर पूजा करें. पूजा के समय दुर्गा सप्तशती का पाठ करें साथ ही इस दिन से नौ दिनों तक अखंड दीप भी जलाएं.
नवरात्रि के इस पावन पर्व में शुरू के 6 दिन विशेष योग बन रहे हैं. 30 सितंबर को अमृत सिद्धि योग, 1 अक्टूबर को रवि योग, 2 अक्टूबर को अमृत और सिद्धि योग, 3 को सर्वार्थ सिद्धि, 4 को रवि योग, 5 तारीख को रवि योग, 6 को सर्वसिद्धि योग रहेगा। इन शुभ योगों में मां की अराधना करना फलदायी रहेगा.