Dr. Kafeel Khan Gorakhpur Tragedy Social Media Reaction: गोरखपुर के बीआरडी कॉलेज में एन्सेफ्लाइटिस से 60 से ज्यादा बच्चों के मौत मामले में विभागीय जांच ने डॉ0 कफील खान को आरोपमुक्त कर दिया है. कफील खान के आरोप मुक्त होने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त किया है.
लखनऊ. डॉ. कफील खान को विभागीय जांच ने मेडिकल लापरवाही और भ्रष्ट्राचार मामले में आरोप मुक्त कर दिया है. जांच कमेटी को डॉ. कफील खान के खिलाफ लापरवारी के कोई सुबूत नहीं मिले हैं. जांच कमेटी ने अपनी 15 पन्नों की रिपोर्ट् में कहा है कि जिस रात यानी कि 10 और 11 अगस्त 2017 को बच्चों की मौत हुई थी उस रात कफील खान एन्सेफ्लाइटिस वार्ड के नोडल अधिकारी नहीं थे. इसके बावजूद भी उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की थी. आपको बता दें कि 2017 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आक्सीजन की कमी की वजह से 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई गई और इस मामले में राज्य सरकार ने कफील खान को निलंबित कर दिया था. कफील खान के आरोप मुक्त होने पर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त किया है. इसके अलावा अरोप मुक्त होने पर कफील खान ने खुद एक वीडियो शेयर कर फैसले स्वागत करते हुए खुशी व्यक्त किया है.
डॉ. कफील खान ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए सरकार से मांग की है कि एन्सेफ्लाइटिस जिन बच्चों की मौत हुई है सरकार को उनको मुवायजा दे और उनके पैरेंट्स से मांफी मांगे.
Never underestimate anyone 😊@narendramodi @RahulGandhi pic.twitter.com/Bm3wqOPP9L
— Dr Kafeel Khan (@drkafeelkhan) September 26, 2019
राहुल इशवार नामक एक यूजर्स ने कफील खान के आरोपमुक्त होने पर खुशी ब्यक्त की है और काफील खान की तरफ से स्थिति को कंट्रोल करने के प्रयास की सराहना की है.
Happy to see that @drkafeelkhan is cleared of all charges 🙂
Report says – he was not nodal officer of encephalitis ward & despite being on leave,he did best to save lives by arranging 500 oxygen cylinders
https://t.co/DGCFcpaoax— Rahul Easwar (@RahulEaswar) September 27, 2019
इंदूर छुगानी नामक एक यूजर्स ने अपने ट्विटर पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि – एक व्यक्ति जिसको निर्दोष होने के बावजूद भी जेल में डाल दिया गया, दुनिया भर में बदनाम कर दिया गया, आज उसे आरोपमुक्त कर दिया गया है.
Remember this Doctor, was put in jail. Salary withheld and he was defamed world wide.
Departmental inquiry against paediatrician Dr Kafeel Khan
has absolved him of the charges of
medical negligence.— Indur Chhugani (@IndurChhugani) September 27, 2019
इफ्तखार अहमद नामक एक यूजर्स ने ट्विट करते हुए कहा कि अभी तक जिसको दोषी माना जा रहा था वो आरोपमुक्त हो गया है. इससे पता चलता है कि देश में ऐसे मामले बहुत हैं जहां पर सत्य को परेशान किया जा रहा है.
Yes Dr Kafeel khan is not guilty! But wot abt d harassements he went under til date! This is one such case, dere are many more @drkafeelkhan !
— IAR (@itsIAR18) September 27, 2019
प्रशांत कुमार नामक यूजर ने ट्विट करते हुए कहा है कि अगर आप अच्छा करते हैं तो आपका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है.
https://twitter.com/scribe_prashant/status/1177424168343633922
कफील खान के आरोपमुक्त होने पर मो0 आसिफ खान नामक यूजन ने मीडिया दलाल और बिकाऊ कहा है. यूजर ने कहा कि कफील खान को इसलिए परेशान किया गया, क्योंकि वो एक मुस्लिम है.
Dr. Kafeel Khan cleared of all charges in a UP government commissioned probe. @drkafeelkhan spent 9 months in jail and Bikau Media and RW trolls demonized him and made him villain.
Dr Kafeel suffered because he is MUSLIM.
Now will govt apologize??
— Md Asif Khan (@imMAK02) September 27, 2019
कांग्रेस नेता व असम के पूर्व सीएम तरूण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई ने कफील खान के आरोप मुक्त होने पर खुशी व्यक्त करते हुए – कहा कि भगवान ने कफील खान के अच्छे कामों का रिटर्न गिफ्ट दिया है.
Glad to know that Dr Kafeel Khan has been granted relief. May he return to his work with dedication and compassion. https://t.co/VnikIiu1iU
— Gaurav Gogoi (@GauravGogoiAsm) September 27, 2019