Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • PM Imran Khan Speech To Asia Society In New York: यूएनजीए भाषण से पहले पाक पीएम इमरान खान का कबूलनामा- भारत ने पीओके बालाकोट में किए एयर स्ट्राइक्स, पता था भारत करेगा हमला, हम बमबारी करते तो विवाद बढ़ता

PM Imran Khan Speech To Asia Society In New York: यूएनजीए भाषण से पहले पाक पीएम इमरान खान का कबूलनामा- भारत ने पीओके बालाकोट में किए एयर स्ट्राइक्स, पता था भारत करेगा हमला, हम बमबारी करते तो विवाद बढ़ता

PM Imran Khan Speech To Asia Society In New York, Imran Khan Ka Bhashan: पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि पुलवामा हमले के बाद भारत पाकिस्तान पर अटैक कर सकता है. आज 27 सितंबर की शाम को होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा से पहले इमरान खान ने न्यूयॉर्क में एशिया सोसाइटी के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. गौरतलब है कि आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी यूनाइटेड जनरल असेंबली (UNGA) को संबोधित करेंगी. पीएम मोदी के बाद इमरान खान भी सभा को संबोधित करेंगे.

Advertisement
  • September 27, 2019 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

न्यूयॉर्क. PM Imran Khan Speech To Asia Society In New York: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के बाद इस महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का भी संबोधन होगा. हर जगह से मुंह की खाने के बाद इमरान खान के पास कश्मीर के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मौका होगा. यूएनजीओ को संबोधित करने से पहले इमरान खान ने न्यूयॉर्क में एशिया सोसाइटी के कार्यक्रम में पहुंचें और POK के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की बात स्वीकारी है.

शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन से पहले पाक पीएम इमरान खान न्यूयॉर्क में एशिय सोसाइटी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. इमरान खान ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने को UNGA में संबोधन करने से पहले नेट प्रेक्टिस बताया. इस दौरान भारत की ओर से बालाकोट एयर स्ट्राइक पर इमरान खान ने कहा कि उन्हें पता था कि भारत उनपर कार्रवाई करने वाला है. वह अपने रडार से देख पा रहे थे, लेकिन उन्होंने बमबारी नहीं की क्योंकि इससे विवाद बढ़ जाता.

https://youtu.be/DqBhKFhXw1A

बकौल इमरान खान, ‘मुझे सुबह तीन बजे सेना प्रमुख और एयर चीफ ने फोन कर बताया कि भारत ने एयर स्ट्राइक की है. हमने भी उनके कई स्थान लॉक किए थे. मैंने कहा सुबह देखना चाहिए कि कितना नुकसान हुआ है, क्योंकि उस वक्त रात का अंधेरा था.’ इमरान ने कहा, ‘सुबह हमने देखा कि कोई नुकसान नहीं हुआ है.’ एशिया सोसाइटी संबोधन में इमरान ने आगे कहा, ‘हम यदि काईवाई करते तो इंडिया में बमबारी करते, फिर वो करते, फिर हम करते और इसी तरह विवाद के बड़ा होने का खतरा होता. जिस तरह के हथियार हमारे पास हैं उनमें ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए.’

न्यूयॉर्क में एशिया सोसाइटी के कार्यक्रम के भाषण को इमरान खान ने नेट प्रेक्टिस बताते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि 23 साल के उनके राजनीतिक करियर में कभी भी ऐसा उत्साह उन्होंने संयुक्त राष्ट में स्पीच के लिए नहीं देखा है. उन्हे ऐसा ही लग रहा है जैसे वर्ल्ड कप फाइनल से पहले लग रहा था.

PM Narendra Modi UNGA Speech Today: संयुक्त राष्ट्र महासभा UNGA में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरा भाषण, शाम 7:30 बजे दुनिया की नजर रहेगी भारतीय पीएम पर, पाक पीएम इमरान खान भी देंगे स्पीच

Imran Khan Supports China Slams America: पाक पीएम इमरान खान ने यूएस में ही डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका को दिखाया नीचा, चीन से तुलना कर कहा- चाईना है ज्यादा सक्षम

Tags

Advertisement