काबुल. भारत दिल की बीमारी से पीड़ित 4000 अफगानी बच्चों के इलाज में मदद करेगा. अफगानिस्तान में कई बच्चों के दिल में छेद है. इसे मेडिकल भाषा में वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट (वीएसडी) कहा जाता है. अफगानिस्तान रेड क्रिसेंट सोसायटी (एआरसीएस) के आंकड़ों के अनुसार, अफगानिस्तान में कई बच्चे दिल की बीमारी से पीड़ित हैं.भारत आने […]
काबुल. भारत दिल की बीमारी से पीड़ित 4000 अफगानी बच्चों के इलाज में मदद करेगा. अफगानिस्तान में कई बच्चों के दिल में छेद है. इसे मेडिकल भाषा में वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट (वीएसडी) कहा जाता है. अफगानिस्तान रेड क्रिसेंट सोसायटी (एआरसीएस) के आंकड़ों के अनुसार, अफगानिस्तान में कई बच्चे दिल की बीमारी से पीड़ित हैं.भारत आने वाले सालों में हर एक अफगानी बच्चे पर 3000 अमेरिकी डॉलर खर्च करेगा.
भारतीय राजदूत अमर सिन्हा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारत हमेशा से अफगानिस्तान की मदद करता आ रहा है. भारत सरकार से इस कदम से कई बच्चों को फायदा पहुंचेगा. इसके अलावा सिन्हा ने कहा कि ‘अफगानिस्तान में साधारण हृदय रोगों को संभालने के लिए भारत अफगानी हृदय रोग विशेषज्ञों को प्रशिक्षित करेगा.’
IANS