Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Durga Puja 2019 Kolkata: इस बार बंगाल में बनेगी सबसे महंगी दुर्गा मूर्ति, नवरात्रि में कर सकेंगे दर्शन, जानें क्या है खास

Durga Puja 2019 Kolkata: इस बार बंगाल में बनेगी सबसे महंगी दुर्गा मूर्ति, नवरात्रि में कर सकेंगे दर्शन, जानें क्या है खास

Durga Puja 2019 Kolkata: शारदीय नवरात्रि शुरू होने के साथ ही दुर्गा पूजा की शुरू हो जाएगी. इस बार लोगों में सबसे आकर्षण कोलकाता में 50 किलो सोने से बनाई जा रही दुर्गा मूर्ति के प्रति है. इसकी लागत 20 करोड़ बताई जा रही है. अगर आप भी 50 किलो सोने की दुर्गा मूर्ति दर्शन करना चाहते हैं तो नवरात्रि शुरू होने के बाद कर सकेंगे.

Advertisement
Durga Puja 2019 Kolkata
  • September 26, 2019 4:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Durga Puja 2019 Kolkata: दुर्गा पूजा शुरू होने में महज 3 दिन बचे हैं. पूरे उत्तर भारत समेत देशभर में दुर्गा पूजा नवरात्रि शुरू होने के साथ ही शुरू हो जाएगा और नौ दिनों तक चलेगा. दुर्गा पूजा के लिए तैयारियां पूरे भारत में शुरू हो चुकी है. जगह-जगह दुर्गा पूजा के लिए पंडाल और मूर्तियां बनाई जा रही हैं. कही ये मूर्तियां चिकनी मिट्टी की बनाई जा रही हैं तो कही सोने और चांदी की बनाई जा रही हैं. वहीं पश्चिम बंगाल की बात करें तो राजधानी कोलकाता में 50 किलो सोने की मूर्ति बनाई जा रही है. कोलकाता में बन रही एक मूर्ति ऐसी है जिसकी लागत 20 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. ऐसे में आपके मन में चल रहा होगा कि इस मूर्ति में ऐसा क्या खास है तो हम आपको बता दें कि यह मूर्ति सोने समेत अन्य महंगे धातुओं से बनी है.

दुर्गा पूजा शुरू होने के बाद मूर्तियों को पंडाल में स्थापित किया जाता है और 10वें दिन विसर्जन किया जाता है. दुर्गा पूजा यानी कि नवरात्रि शुरू होने के बाद आप कोलकाता में 20 करोड़ की बन रही मूर्ति का दर्शन कर सकेंगे. कोलकाता में ये मूर्ति संतोष मित्र स्कवायार दुर्गोत्सव समिति की तरफ से बनवाई जा रही है. समिति से मिली जानकारी की मानें तो इस मूर्ति की ऊंचाई 13 फिट है.

गौरतलब है कि इस मूर्ति को बनाने के लिए आयोजन ने पैसा नहीं दिया है. बल्कि 50 किलो सोने की मूर्ति बनाने के लिए कई ज्वैलर्स साथ आएं और उन्होंने कहा है कि मूर्ति विसर्जन के बाद वो लोग अपना सोना वापस लें लेंगे. इसका मतलब ये नहीं है कि आयोजकों की तरफ से मूर्ति के लिए पैसान नहीं खर्च किया गया है.

संतोष मित्र स्कवायार दुर्गोत्सव समिति की मानें तो वे लोग 50 किलो सोने की मूर्ति बनाने के लिए कई मल्टी नेशनल कर्पोरेट से संपर्क किया है और इस तरफ की मूर्ति बनाने के लिए उन्हें फंडिग भी किया है. संतोष मित्र स्कवायार दुर्गोत्सव समिति की तरफ से यह पहला मौका नहीं जब इतनी महंगी मूर्ति बनवाई जा रही है. इससे पहले इसी समित ने 2017 में 22 किलो सोने की मूर्ति बनवाने के लिए फंडिंग किया था.

Navratri 2019 Kalash Sthapana Muhurat: जानें शारदीय नवरात्रि 2019 घट स्थापना शुभ मुहूर्त, समय, पूजा विधि और क्या चाहिए होगी पूजा सामग्री

Shardiya Navratri 2019: इस नवरात्रि मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए करें इन सिद्ध मंत्रों का जाप

Tags

Advertisement