Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • MS Dhoni In Most Admired Man India 2019 List: पीएम नरेंद्र मोदी के बाद भारत के सबसे चहेते हैं माही, मोस्ट एडमायर्ड मैन 2019 लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी ने सचिन और विराट कोहली को पछाड़ा

MS Dhoni In Most Admired Man India 2019 List: पीएम नरेंद्र मोदी के बाद भारत के सबसे चहेते हैं माही, मोस्ट एडमायर्ड मैन 2019 लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी ने सचिन और विराट कोहली को पछाड़ा

MS Dhoni In Most Admired Man India 2019 List, 2019 me Bharat me Sabse Admired Man ki list: भारत के मोस्ट एडमायर्ड मैन 2019 कि लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी टॉप पर हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान में एमएस धोनी हैं जिन्होंने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को पछाड़ दिया है. सर्वे के बाद इस लिस्ट में दुनियाभर में मौजूद उन पुरुषों को शामिल किया गया है जिन्हें भारत में सराहा जाता है. इस लिस्ट में कुछ विदेशी भी शामिल हैं जिन्हें भारत में पसंद किया गया है. वहीं महिलाओं की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम बॉक्सर मैरी कॉम का है.

Advertisement
MS Dhoni In Most Admired Man India 2019 List
  • September 26, 2019 10:59 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को भारत में सबसे प्रशंसित पुरुषों की सूची में हरा दिया है. यूगॉव (YouGov) द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, धोनी भारत के दूसरे सबसे प्रशंसित व्यक्ति हैं. उनसे पहले लिस्ट में यानि कि पहले स्थान पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का नाम है. सर्वेक्षण 41 देशों के 42,000 लोगों में किया गया था. ये दुनिया में सबसे अधिक प्रशंसित लोगों की सूची बनाने के लिए किया गया. इसके परिणाम के लिए पुरुषों और महिलाओं के लिए दो अलग-अलग श्रेणियां बनाई गई हैं. इस सर्वे के अनुसार 2019 में मोदी भारत में सबसे अधिक प्रशंसा पाने वाले व्यक्ति के रूप में उभरे. महिलाओं कि लिस्ट में टॉप पर नाम ऐस बॉक्सर मैरी कॉम का है. लिस्ट में उन्हें देश की सबसे प्रशंसित महिला का दर्जा दिया गया है.

सर्वेक्षण के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी 15.66 प्रतिशत एडमायर्ड हैं. इनके बाद एमएस धोनी 8.58 प्रतिशत पर हैं. लिस्च में आगे रतन टाटा 8.02 प्रतिशत, बराक ओबामा 7.36 प्रतिशत और बिल गेट्स 6.96 प्रतिशत पर हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली 4.46 प्रतिशत के स्कोर के साथ इस सूची में सातवें स्थान पर हैं. कोहली के ठीक ऊपर सचिन तेंदुलकर 5.81 प्रतिशत अंक के साथ हैं.

महिलाओं कि लिस्ट की बात करें तो मैरी कॉम 10.36 प्रतिशत प्रशंसा रेटिंग के साथ एकमात्र भारतीय हैं जो दुनिया में शीर्ष 25 में शामिल हैं. भारतीयों में, मैरी कॉम के बाद लिस्ट में राजनेत्री किरण बेदी 9.46 प्रतिशत, गायिका लता मंगेशकर 9.23 प्रतिशत, स्वर्गीय राजनेत्री सुषमा स्वराज 7.13 प्रतिशत और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण 6.35 प्रतिशत हैं.

ये आंकड़े भारत के लिए थे. सर्वेक्षण के अनुसार, दुनिया के आंकड़ों में बिल गेट्स दुनिया के सबसे प्रशंसित पुरुष बने हुए हैं, लेकिन एंजेलीना जोली अब मिशेल ओबामा की जगह दुनिया की सबसे प्रशंसित महिला बन गई हैं. सर्वे रिपोर्ट में यह भी कहा गया है, पिछले साल के अनुसार दुनिया की लिस्ट में टॉप के पांच लोग बदले नहीं हैं. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा दूसरे स्थान पर आते हैं,और तीसरे से पांचवें स्थान पर सभी चीनी हस्तियों का कब्जा है. तीसरे में अभिनेता जैकी चैन, चौथे में राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पांचवीं में व्यवसायी जैक मा का नाम है.

Dr Manmohan Singh Profile on Birthday: आज है पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का 87वां जन्मदिन, जानें भारत की इकोनॉमी को बूस्ट करने वाले अर्थशास्त्री से प्रधानमंत्री बनने का उनका सफर

UP Police Tetris Challenge: उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर टेटरिस चैलेंज के लिए डाली फोटो, लोगों ने पूछा ये क्या कर रहे हो?

Tags

Advertisement