UN IPCC Report on Climate Change: यूनाइटेड नेशन (United Nations) की एक रिपोर्ट में जलवायु परिवर्तन को लेकर गहरी चिंता जाहिर की गई है. यूएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर क्लाइमेट चेंज इसी तरह जारी रहा तो समुद्र का स्तर बढ़ सकता है. साथ ही रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि लाखों लोगों को पलायन करना पड़ सकता है.
नई दिल्ली. UN IPCC Report on Climate Change: वातारण में आ रहे बदलाव को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा चल रही है. अब ऐसे में यूएन की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. यूएन ने जलवायु परिवर्तन में आ रहे बदलाव को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें आंकड़े हैरान करने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 80 वर्षों के भीतर समुद्र का स्तर 3 फीट से अधिक बढ़ सकता है.
संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन पर इंटरनल गवर्नमेंट पैनल (IPCC) की एक नई रिपोर्ट में चिंता जाहिर की है. क्लाइमेट चेंज को कंट्रोल नहीं किया गया तो नतीजे घातक होंगे और समुद्र के जलस्तर में 30 से 60 सेमी के बीच में बढ़ोतरी तक हो सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पहाड़ जलवायु कारकों (climatic factors) के कारण मजबूत बदलाव के दौर से गुजर रहा है, इसलिए यह विशेष रूप से असुरक्षित है.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि क्लाइमेट चेंज (Climate Change) के कारण समुद्र के तापमान में इजाफा हुआ है. जिससे भविष्य में खतरा बढ़ गया है. इसका मूल्यांकन, 36 देशों के 100 से अधिक लेखकों ने किया है. यह लेख दुनिया के महासागरों की स्थिति और इसके क्रायोस्फीयर-ग्रह के जमे हुए भागों पर केंद्रित है. यदि पृथ्वी का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से अधिक बढ़ जाता है, तो लेखक ने पाया, जल स्तर वर्ष 2100 में समुंद्र का तल एक मीटर तक बढ़ सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 1993 में जितनी तेजी से समुद्र बढ़ रहे थे उससे दुगना गर्म हो रहा है.