श्रीनगर. श्रीनगर में रविवार सुबह हुई पहली अंतरराष्ट्रीय मैराथन दौड़ में भारत विरोधी नारे लगाए जाने के साथ-साथ पाकिस्तान के झंडे दिखाए गए. दौड़ के दौरान सुरक्षाबलों और कश्मीरी युवकों के बीच झड़प हुई और जब सुरक्षाबलों ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो जबाव में उन्होंने पुलिस पर पत्थरबाजी की. पुलिस को उन्हें नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज की. इसके अलावा पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे.
आपको बता दें कि श्रीनगर में रविवार सुबह अंतरराष्ट्रीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था. यह दौड़ हजरतबल इलाके स्थित कश्मीर यूनिवर्सिटी कैंपस से होकर डल झील से होते हुए यूनिवर्सिटी कैंपस में ही खत्म होनी थी. मैराथन में पहुंचे कुछ लोगों ने कश्मीर यूनिवर्सिटी में बने मंच को ही तोड़ दिया और हजरतबल इलाके के पास तोड़फोड़ भी की, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज की और आंसू गैस के गोले भी दागे.