Hurun Rich List 2019: आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक, रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार आठवें साल भारत के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. उनकी कुल संपत्ति 3 लाख 80 हजार 700 करोड़ रुपए आंकी गई है.
नई दिल्ली. रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार आठवे साल भारत के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 3 लाख 80 हजार 700 करोड़ रुपए बताई गई है. आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक, लंदन में रहने वाले एसपी हिंदुजा और उनका परिवार 1 लाख 86 हजार 500 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ अमीरों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. वहीं 1 लाख 17 हजार 100 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ विप्रो के मुखिया अजीम प्रेम रहीस भारतीयों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल के मुकाबले इस साल 1 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति से ज्यादा वाले भारतीयों की संख्या 831 से बढ़कर 953 हो गई है. हालांकि, अमेरिकी डॉलर के मूल्य में अरबपतियों की संख्या 141 से घटकर सिर्फ 138 रह गई है.
Five richest Indians and their net worth, according to @IIFLWEALTH Hurun Rich List 2019 released today #IIFLWealthHurunRichList
@indiahurun pic.twitter.com/guxyCsWtVF— Forbes India (@ForbesIndia) September 25, 2019
रिपोर्ट में बताया गया कि देश के 25 सबसे ज्यादा अमीर लोगों की कुल संपत्ति का मूल्य भारत की जीडीपी के 10 फीसदी बराबर है. वहीं 1 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति रखने वाले 953 अमीरों की कुल संपत्ति देश की 27 फीसदी जीडीपी के बराबर है.
भारतीय अमीरों की लिस्ट में लक्ष्मी मित्तल 1 लाख 7 हजार 300 करोड़ की संपत्ति के साथ चौथे और 94 हजार 500 करोड़ के साथ गौतम अडाणी पांचवें नंबर पर हैं. वहीं 94 हजार 100 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ अदय कोटक छठे नंबर, साइरस पूनावाला 88 हजार 800 करोड़ रुपए के साथ सातवें नंबर पर हैं. साइरस पल्लोनजी मिस्त्री 76 हजार 800 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ आठवें, शापोरजी पल्लोनजी 76 हजार 800 करोड़ के साथ नौंवे और 71 हजार 500 करोड़ के साथ दिलीप सांघवी दसवें स्थान पर हैं.