बिहार में 12 और चुनावी रैलियां करेंगे पीएम मोदी

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी नीत एनडीए ने अभी तक सीएम पद के उम्मीदवार या सीटों के बंटवारे का ऐलान नहीं किया है. हालांकि राज्य में पीएम की अब तक आयोजित चार रैलियों में आई भीड़ से पार्टी खूब उत्साहित है. बताया जाता है कि इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने राज्य में पीएम की ऐसी ही 12 और रैलियां आयोजित करने का फैसला किया है.

Advertisement
बिहार में 12 और चुनावी रैलियां करेंगे पीएम मोदी

Admin

  • September 13, 2015 8:49 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी नीत एनडीए ने अभी तक सीएम पद के उम्मीदवार या सीटों के बंटवारे का ऐलान नहीं किया है. हालांकि राज्य में पीएम की अब तक आयोजित चार रैलियों में आई भीड़ से पार्टी खूब उत्साहित है. बताया जाता है कि इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने राज्य में पीएम की ऐसी ही 12 और रैलियां आयोजित करने का फैसला किया है.
 
गौरतलब है कि हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड की तर्ज पर बीजेपी इस चुनाव को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर लड़ना चाहती है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मत है कि प्रधानमंत्री की रैली से राज्य में बीजेपी की स्थि‍ति और मजबूत हुई है. ऐसे में अगर और रैलियां आयोजित की जाती हैं तो पार्टी को 122 सीट जीतने में मदद मिलेगी. जेडीयू-आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन के खि‍लाफ खड़ी एनडीए के लिए बिहार चुनाव अब सम्मान की लड़ाई बन गई है.
 
 
 

Tags

Advertisement