CM शिवराज ने दिए जांच के आदेश, 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

झाबुआ. झाबुआ के पेटलावद में हुए धमाकों में मरने वालों के परिजनों के लिए मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया और हादसे की न्यायिक जांच के भी आदेश दिए. इससे पहले सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया था. मुख्‍यमंत्री ने […]

Advertisement
CM शिवराज ने दिए जांच के आदेश, 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

Admin

  • September 13, 2015 8:30 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
झाबुआ. झाबुआ के पेटलावद में हुए धमाकों में मरने वालों के परिजनों के लिए मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया और हादसे की न्यायिक जांच के भी आदेश दिए. इससे पहले सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया था. मुख्‍यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ‘इस घटना की जांच न पुलिसवाले करेंगे और न ही जिला प्रशासन करेगा. इस घटना की न्‍यायिक जांच कराई जाएगी, ताकि गड़बड़ करने वाला कोई भी अधिकारी या अन्‍य न बच सके.’
 
आपको बता दें कि झाबुआ के पेटलावद में हुए धमाकों में मरने वालों का आंकड़ा 88 पहुंच गया है और करीब 100 लोग ज़ख़्मी हुए हैं. इस बीच, रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झाबुआ के पेटलावद पहुंचे. उन्होंने ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात की. घायलों का हाल जानने के लिए वह हॉस्पिटल भी गए. यहां पर उन्हें भीड़ के विरोध का भी सामना करना पड़ा. वहां मौजूद सैकड़ों ने उनका घेराव किया और हाय, हाय के नारे लगाए. सीएम ने उन्हें समझाने की कोशिश की पर वे नहीं माने और वहीं पर धरने में बैठ गए. सीएम ने कहा कि पेटलावद की घटना से मैं काफी दुखी हूं. इस हादसे के कारण मैं रात भर सो नहीं पाया. 
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement